नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन (Health Minister Satendra Jain) ने कहा आज यानी बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 10 हजार मामले सामने आ सकते हैं, क्योकि दिल्ली में बड़ी संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिक्स कोरोनो पॉजिटिव (doctor and paramedics corono positive) आ रहे हैं, वहीं संक्रमण दर तकरीबन 10% होगी। इसके कारण राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के सामने बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के मरीज बढ़ रहें हैं, लेकिन अस्पताल में कम जा रहे हैं। सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) की तबियत को लेकर भी उन्होंने बताया कि वो अब बिल्कुल ठीक हैं। दिल्ली में कोविड वॉर रूम बनाया गया है, LMO ऑक्सीजन टैंकर्स के अंदर मॉनिटर करने की डिवाइस लगाई गई है। पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों में राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) अस्पताल में 38 डॉक्टरों सहित 45 स्वास्थ्य कर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई। इसके साथ ही साउथ दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल में 20 डॉक्टरों को भी कोरोना हुआ है, जबकि दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा संचालित लोक नायक अस्पताल में ये संख्या 7 है।
दिल्ली में सभी संक्रमितों के सैंपल का जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) मुमकिन नहीं है, केवल 300 से 400 सैंपल का ही जीनोम सिक्वेंसिंग किया जा रहा है। कोरोना को देखते हुए प्राइवेट अस्पतालों में कोविड के लिए बेड 10% से बढ़ाकर 40% आरक्षित करने का फैसला किया गया है। सरकारी अस्पतालों (government hospitals) में भी अभी बहुत बेड खाली हैं, कल तक अस्पतालों में 531 मरीज भर्ती थे, जिनमें 482 लोग कोरोना के मरीज थे।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के कम से कम 50 डॉक्टर, जबकि सफदरजंग अस्पताल के 26 डॉक्टर के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हुए है। दिल्ली ने मंगलवार को कोविड-19 के 5481 मामले दर्ज किए, जो 16 मई के बाद से सबसे अधिक है। जिसमें पॉजीटिविटी रेट 8.37 प्रतिशत है। इस दौरान कोरोना से 3 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, एम्स प्रशासन ने अपने डॉक्टर्स की शीतकालीन छुट्टी रद्द कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved