रायपुर । महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) की एक टीम रायपुर सेंट्रल जेल (Raipur Central Jail) से कालीचरण (Kalicharan) को महाराष्ट्र (Maharashtra) लेकर रवाना हो गई है. दो गाड़ियों में करीब एक दर्जन पुलिस बल के साथ कालीचरण (Kalicharan) को पुलिस रायपुर से ले गई है. इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) की गाड़ियां बॉर्डर क्रॉस कराने के लिए साथ में गई हैं. कालीचरण को पुणे के जिला कोर्ट (Pune District Court) में छह जनवरी को महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) पेश करेगी. इसके लिए रायपुर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) मिली है.
गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से खड़क थाना महाराष्ट्र की एक टीम रायपुर में डेरा जमाए हुए थी. कालीचरण को लेके जाने के लिए कोर्ट के चक्कर काट रही थी. मंगलवार को मजिस्ट्रेट भूपेंद्र कुमार वासनीकर की कोर्ट में महाराष्ट्र पुलिस की अर्जी पर सुनवाई हुई थी. इसके बाद कोर्ट ने कालीचरण को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है. अब 13 जनवरी के पहले महाराष्ट्र पुलिस कालीचरण फिर रायपुर लेकर आएगी.
बतादें कि रायपुर की तरह महाराष्ट्र राज्य के खड़क थाना में कालीचरण पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण एफआईआर दर्ज है. इसीलिए कालीचरण की तलाश महाराष्ट्र पुलिस भी कर रही थी. लेकिन महाराष्ट्र पुलिस कालीचरण को गिरफ्तार करती इससे पहले रायपुर पुलिस ने कालीचरण को गिरफ्तार किया. कोर्ट ने 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया है. वहीं कालीचरण के वकील जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए विधिक सलाह ली जा रही है.
रायपुर में राजद्रोह का मामला है दर्ज
कालीचरण ने 25 और 26 दिसंबर को रायपुर में आयोजित धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी. इसको लेकर रायपुर में टिकरापारा थाने में कालीचरण के खिलाफ आईपीसी की धार 124 ए, 294, 505(2),153 ए(1)(ए), 153बी(1)(ए), 295ए, 505(1)(बी) पर अपराध पंजीबद्ध हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved