रीवा। जिले के अतरैला थाना क्षेत्र अंतर्गत पनवार सीमा पर ग्राम शिवपुर चौराहा (Village Shivpur intersection on Panwar border) के पास मंगलवार को एक यात्री बस और डम्पर के बीच जोरदार टक्कर (loud bang) हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, महाकाल ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी-17, पी 1072 मंगलवार को रीवा से बरगढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दूसरी तरफ से आ रहे बालू से लदे हाइवा डम्पर की बस से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस और डम्पर दोनों में आग लग गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने ही बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए तत्काल दमकल को मौके पर बुलाया गया। तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।
क्षेत्र के एसडीओपी समर सिंह परिहार ने बताया कि ट्रक और डंपर की सीधी भिड़ंत हो जाने के कारण दोनों में आग लग गई थी। इस हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें सामान्य चोट आई थी, प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। आग लगने से ट्रक का अगला हिस्सा और बस के सामने की सीट जलकर खाक हुई है। यात्रियों को आगजनी से कोई नुकसान नहीं हुआ है। बस का फिटनेस तत्काल प्रभाव से रीवा आरटीओ के द्वारा निरस्त कर दिया गया है तथा बस का परमिट भी निलंबित किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved