img-fluid

‘हीरोपंती 2’ में धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ, जानें कब रिलीज होगी ये फिल्म

January 04, 2022

मुंबई: बॉलीवुड के नए एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) नए साल में नए धमाके लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं. उनकी फिल्मों का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से रहता क्योंकि उनमें वर्ल्ड क्लास एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं. टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है. टाइगर की ये पहली ऐसी फिल्म जिसमें उन्होंने धांसू एक्शन सीन्स किए.

इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारियाऔर नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आएंगे. बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. ज्यादातर सेलेब्स अपनी फिल्मों की शूटिंग जल्दी-जल्दी पूरी कर रहे हैं. आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. हालांकि आने वाले समय में उनकी दो धांसू फिल्में रिलीज होने वाली है. टाइगर की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं महत्वपूर्ण किरदार में
उनकी ये पहली ऐसी फिल्म जिसमें उन्होंने धांसू एक्शन सीन्स किए. इस फिल्म में जिस तरह के एक्शन सीन्स उन्होंने किए है उस तरह के पहले कभी नहीं किए। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui ) लीड रोल में नजर आएंगे. ये उनकी डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ (Heropanti) का सीक्वल है. फिल्म को अहमद खान ( Ahmed Khan) ने डायरेक्ट किया है.


एक्शन सीन्स के लिए ये प्लानिंग हो रही है
‘हीरोपंती 2’ में टाइगर श्रॉफ कुछ ऐसे एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे, जो दर्शकों को हैरान कर देंगे. अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन देखने को मिलेंगे. इसमें टाइगर बहुत सारी कार के साथ स्टंट करते नजर आएंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो लेम्बोर्गिनी और फेरारी जैसी कई स्पोर्ट्स कारों को टाइगर के लिए अरेंज किया गया है. इस एक्शन सीक्वेंस को अंजाम देने के लिए प्लानिंग और ट्रेनिंग की जा रही है, वहीं प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, डायरेक्टर अहमद खान और टाइगर श्रॉफ दर्शकों को हैरान कर देने वाले सीन से सरप्राइज देने की प्लानिंग कर रहे हैं.

कुछ हटके है फिल्म ‘हीरोपंती 2’
बता दें कि ये फिल्म बाकी सभी मूवीज से एकदम डिफरेंट होगी. फिल्म के लेखक रजत अरोड़ा ने इससे जुड़ी कई बातों का खुलासा हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया था. रजत अरोड़ा बताया था कि ये एक तरह से मॉडर्न और अप-टू-डेट फिल्म है, जो अब तक की टाइगर श्रॉफ की हिट फिल्मों से एकदम हटकर होगी.

इसे मॉडर्न प्रॉब्लम और उनके हल को देखते हुए बनाने की कोशिश की जा रही है. ये फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस करेगी और इसमें उन्हें काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा. बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कुछ महीने पहले टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की थी, जिसमें सूट-बूट पहने नजर आ रहे थे.

इन फिल्मों में टाइगर आएंगे नजर
टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ और ‘गणपत’ को लेकर चर्चा में हुए है. वे इन दिनों इन फिल्मों की शूटिंग में बिजी है. दोनों ही फिल्मों में वे जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे, जिनके लिए उन्होंने खास ट्रेनिंग भी ली है. ‘गणपत’ में टाइगर के साथ कृति सेनन स्क्रीन शेयर करेंगी. विकास बहल की ये फिल्म दिसंबर, 2022 में रिलीज होगी. इसे गुड कंपनी प्रोडक्शन और पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है.

Share:

साल 2022 इन 3 राशि वालों के लिए होगा बेहद शुभ, सफलता के बन रहे योग

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्‍ली। साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है। लोग नए साल में नए संकल्प और नई उम्मीदों के साथ कदम रख चुके हैं। सफलता(Success), पैसा, नौकरी, तरक्की पाने की इच्छा हर किसी के मन में होती है। कई लोग सफलता पाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। लेकिन नया साल कुछ राशियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved