नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Portronics ने अपनी नई Portronics Kronos Y1 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वियरेबल में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ 1.75 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है। कॉलिंग फीचर के साथ यह कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स को भी सपोर्ट करती है जिसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन और मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड भी शामिल हैं। Portronics की इस नई स्मार्टवॉच में IP67 रेटिंग दी गई है जो इसे धूल और पानी में खराब होने से बचाती है। इसमें 200 से ज्यादा वॉच फेस हैं और 7 दिन तक की बैटरी लाइफ दी गई है।
Portronics Kronos Y1 कीमत
Portronics Kronos Y1 स्मार्टवॉच को भारत में 3,399 रुपये केइंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया है। यह खबर लिखने के समय Portronics की ऑफिशिअल वेबसाइट पर इसे 3,499 रुपये में लिस्ट किया गया था। Amazon पर वॉच 3,299 रुपये में लिस्टेड है, जबकि Flipkart पर इसे 3,399 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टवॉच ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में आती है। वियरेबल के साथ 12 महीने की वॉरंटी भी दी जा रही है।
Portronics Kronos Y1 में कई तरह की हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स देखने को मिलती हैं। यह ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग भी कर सकती है। वॉच में कई तरह के स्पोर्ट्स मोड जैसे वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग, बॉस्केटबॉल और बेडमिंटन भी दिए गए हैं।
Portronics का यह वियरेबल IP67 रेटिंग के साथ आता है और इसमें 7 दिन का बैटरी बैकअप और 15 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसमें 200 से ज्यादा वॉचफेस हैं जिनको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध Kronos ऐप के द्वारा बदला जा सकता है। इस स्मार्टवॉच के डायमेंशन 165x70x28mm और भार 55 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved