img-fluid

Motorola जल्‍द लेकर आ रही G सीरीज का ये दमदार फोन, लॉन्‍च से पहले जान लें फीचर्स

January 04, 2022

नई दिल्‍ली। लेनेवों की स्‍मावित्‍व वाली कंपनी Motorola की अपनी G सीरीज का नया स्मार्टफोन Moto G71 जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। कहा जा रहा है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में Moto G71 को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा, हालांकि आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है। टिप्स्टर योगेश बरार ने ट्वीट करके दावा किया है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में Moto G71 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

बता दें कि पिछले साल नवंबर में Moto G71 को Moto G200, Moto G51, Moto G41 और Moto G31 के साथ यूरोप में लॉन्च किया गया था। इनमें से Moto G51 और Moto G31 पहले ही भारत में लॉन्च हो चुके हैं।

Moto G71 की कीमत फीचर्स



Moto G71 की कीमत यूरोप में 299.99 यूरो यानी करीब 25,200 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Moto G71 में एंड्रॉयड 11 मिलेगा। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। 

डिस्प्ले का पैनल OLED है और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30 की टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

इसकी कीमत की तुलना Moto G51 5G से करें तो Moto G51 5G को भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की है। इसके अलावा Moto G31 भी भारत में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो गया है।

Share:

कोरोना की तीसरी लहर में नहीं चलेगी डॉक्टरों की मनमानी, एक दिन में एक बार ही फीस ले सकेंगे

Tue Jan 4 , 2022
अलग-अलग अस्पतालों में जाने की संख्या भी होगी निर्धारित इन्दौर।  प्रदेश और विशेषकर इंदौर जिले में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave)  ने दस्तक दे दी है। इसको लेकर अब प्रोटोकॉल (Protocol) तैयार किए जा रहे हैं। कल रेसीडेंसी कोठी (Residency Kothi) में हुई डॉक्टरों की बैठक में कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved