नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों को जल्दी ही नए साल का बंपर तोहफा (New Year Gift) मिलने वाला है। इसके अलावा केंद्र सरकार पिछले 18 महीने के अटके डीए एरियर (DA arrear) का भी एक साथ भुगतान करने की तैयारी में है। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को एक ही साथ में दो लाख रुपये से अधिक की रकम मिल सकती है।
बढ़ते चरण में एक मार्च 2019 को केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या 31.43 लाख थी। कोरोना से पैदा हुए हालात के कारण डीए का भुगतान आज भी 18 महीने से पेंडिंग है। केंद्र सरकार इन कर्मचारियों के 18 महीने के पेंडिंग डीए (Pending DA) को इस महीने क्लियर करने वाली है। सेंट्रल कैबिनेट (Central Cabinet) की अगली बैठक में डीए और डीआर (DA and DR) को बढ़ाने का भी फैसला हो सकता है। इसके अलावा कंपनशेसन (compensation) बढ़ाने की भी तैयारी है। इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में डीए और डीआर को 17 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया था।
महंगाई को बेअसर करने के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगी (Pensioners) पूर्व कर्मचारियों को साल में दो बार डीए-डीआर की बढ़ोतरी का फायदा दिया जाता है। अगर आने वाली बैठक में 18 महीने का एरियर क्लियर करने का फैसला लिया गया तो लेवल-1 कर्मचारियों को 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक मिलेंगे। इसी तरह लेवल-13 कर्मचारियों को एक बार में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक मिल सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved