img-fluid

स्कूलों में बच्चे पहुंच गए, वैक्सीन लेट पहुंची

January 03, 2022

पहले मस्तक पर टीका, फिर कोरोना का टीकाकरण
इंदौर।  आज से 15 से 18 साल तक के बच्चों (children) का कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) शुरू हो गया है। बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर ऐसा उत्साह दिखाई दिया कि कई बच्चे समय पर पहले ही स्कूलों में पहुंच गए थे, लेकिन मेडिकल टीमें (medical teams) कई जगह देरी से पहुंचीं। कई जगह रजिस्ट्रेशन (registration) करने वाले ऑपरेटर (operator) नहीं होने से भी देरी होती रही।


बच्चों को वैक्सीन (vaccine) लगाने के लिए स्कूलों में ही सेंटर बनाए गए हैं। स्कूलों में सुबह से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं। बच्चों को भी समय पर आने के लिए कहा गया था। बच्चे समय पर भी पहुंच गए थे, लेकिन वैक्सीनेशन (Vaccination) करने वाली मेडिकल टीमें समय पर नहीं पहुंच पाई थीं। सुबह 9 बजे शुरू होने वाला वैक्सीनेशन (Vaccination)  कई जगह 9.30 बजे तक भी नहीं शुरू हो पाया था। ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में भी टीमें देरी से पहुंचीं। वैक्सीनेशन (Vaccination)  के लिए कई स्कूलों में काफी उत्साह देखा गया। अहिल्याश्रम स्कूल (ahilyashram school) में बच्चों को पहले माथे पर तिलक किया गया, फिर कोरोना का टीका लगाया गया। बच्चों में भी वैक्सीन (vaccine)  लगाने को लेकर उत्साह था। कई जगह पालक (parent) बच्चों को टीका लगाने पहुंचे। इसी तरह अंबिकापुरी स्थित एक्सीलेंट एकेडमी में वैक्सीन लगाने को लेकर सुबह से ही बच्चों का आना शुरू हो गया था। पहले रजिस्ट्रेशन किया गया, फिर बच्चों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई। मल्हाराश्रम स्कूल में पढऩे वाले सुपर 100 के छात्र-छात्राओं ने वैक्सीन (vaccine)  लगवाने के लिए काफी उत्साहित दिखा। यहां पर पूरे प्रदेश के बच्चे पढ़ते है। बालिकाओं ने कहा कि हम भी वैक्सीन लगाकर कोरोना से सुरक्षित हो जाएंगे। आज पहले ही दिन इंदौर में 1 लाख 39 हजार 250 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए इंदौर में कुल 387 केंद्र बनाए गए है, जिसमें 115 ग्रामीण और 272 केंद्र शहरी हैं, जिसमें 567 सेशन लगाए जाएंगे।


आसानी से हो रहे कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन…
जिस तरह से शुरुआत में आम लोगों में टीका लगवाने के लिए मारामारी मची थी, वह बच्चों के टीकाकरण (Vaccination) में दिखाई नहीं दे रही है। आज से शुरू हुए स्कूली बच्चों के टीकाकरण में कोविन पोर्टल (covin portal) पर भी इतना लोड नहीं है कि रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कत आए। आसानी से इस पर रजिस्टे्रशन करवाया जा सकता है। इसमें मोबाइल नंबर के माध्यम से एक ओटीपी (opt) लेना होगा और केवल बच्चे का नाम, जन्म का वर्ष, आईडी प्रूफ और उसका नंबर लिखना है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। हालांकि बच्चों के रजिस्ट्रेशन में न तो तारीख का विकल्प आ रहा है और न ही सेंटर का, क्योंकि टीके के लिए उन्हें स्ूकूल से मैसेज आएगा।


स्कूलों को सजाया, सेल्फी पाइंट भी बनाए
आज से शुरू हुए वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए स्कूलों को विशेष रूप से सजाया गया है, साथ ही स्कूलों में सेल्फी पाइंट (selfie point) भी बनाए हैं। वैक्सीन (vaccine)  लगाकर बच्चे सेल्फी पाइंट पर सेल्फी ले रहे हैं।

Share:

ऐसे मना नववर्ष, 3 दिन में 16 करोड़ की शराब गटक गए इंदौरी

Mon Jan 3 , 2022
जिले की 175 देसी-विदेशी दुकानों पर देर रात तक लगी रहीं कतारें इंदौर। नए वर्ष के जश्न में इंदौर (Indore) के लोग तीन दिन में 16 करोड़ की देसी-विदेशी शराब (country-foreign liquor) गटक गए। आबकारी विभाग (Excise Department) के रिकार्ड के मुताबिक जश्न मनाने के लिए इंदौर जिले (Indore District) की कुल 175 देसी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved