• img-fluid

    मप्र में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, इंदौर में 110 नए मामले

  • January 03, 2022

    भोपाल/इंदौर । मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामले (new cases of corona in Madhya Pradesh) तेजी से बढ़ने लगे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 151 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 40 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों (infected) की कुल संख्या 07 लाख, 94 हजार, 240 हो गई है। वहीं प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में एक दिन में 110 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद और चिन्‍ता बढ़ गई है, हालांकि, राज्य में कोरोना से अभी कोई मौत नहीं हुई।
    बता दें कि लम्बे समय बाद शनिवार को प्रदेश में कोरोना के नये मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंची थी। यहां गत दिवस 124 नये संक्रमित मिले थे। अब यह संख्या बढ़कर 150 के पार पहुंच गई है। इससे पहले गुरुवार को यहां 72 और शुक्रवार को 77 नये मामले सामने आए थे। लगातार दूसरे दिन प्रदेश में 100 से अधिक नये मामले सामने आए हैं।



    प्रदेशभर में 61,797 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 151 पॉजिटिव पाए गए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.24 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 80, भोपाल के 42, ग्वालियर के छह, खरगौन-सागर के पांच-पांच, बालाघाट-बैतूल के दो-दो तथा छिंदवाड़ा, दतिया, होशंगाबाद, जबलपुर, खंडवा, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन और विदिशा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, खुशी की बात है कि राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां पांच दिन से मृतकों की संख्या 10,533 पर स्थिर है।
    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 38 लाख 13 हजार 975 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,94,240 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,83,099 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 40 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 497 से बढ़कर 608 हो गई है।
    ओमिक्रोन के भी 11 मरीज मिले
    मध्य प्रदेश में अभी तक ओमिक्रोन के 11 मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज विदेशों से लौटे हैं। इनमें 10 मरीज इंदौर के और एक छिंदवाड़ा जिले का है। इनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इनके सैम्पल दिल्ली भेजे गए थे। हालांकि, इनमें से सात मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। शेष मरीजों का उपचार जारी है।

    Share:

    अब प्लेटफॉर्म टिकट के माध्यम से भी कर सकते हैं यात्रा, रेलवे ने बनाये ये नए नियम

    Mon Jan 3 , 2022
    नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब रेल यात्रि प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Rules) के माध्यम से भी यात्रा कर सकते हैं। आम तौर पर ट्रेन से सफर करने के लिए महीनों पहले रिजर्वेशन लेना पड़ता है। रिजर्वेशन (Reservation Rules) दो तरह से करते हैं। पहला टिकट रिजर्वेशन खिड़की से और दूसरा ऑनलाइन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved