img-fluid

राजस्थान में युवक के साथ धोखाधड़ी, वैक्सीन लगवाने के नाम पर करवा दी नसबंदी

January 02, 2022

उदयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में उदयपुर (Udaipur) के भूपालपुरा थाना क्षेत्र (police station area) में अजीबो-गरीब (kinda weird) मामला सामने आया है। यहां के फतहपुरा (Fatehpura) इलाके में जननी सुरक्षा केंद्र (security Center) में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने के नाम पर एक युवक की नसबंदी (Vasectomy) कर दी गई। इस बात का पता चलने पर पीड़ित ने भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच उपअधीक्षक को सौंपी गई है।भूपालपुरा थाना पुलिस (Bhupalpura Police Station) के मुताबिक उदयपुर (Udaipur) के प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा के पास रहने वाला कैलाश पुत्र (Kailash Putra) बाबूलाल गमेती मजदूरी करने घर से निकला था। बेकनी पुलिया पर वह काम के लिए इंतजार कर रहा था। तभी हिरणमगरी सेक्टर पांच निवासी नरेश चावत उसके पास आया और कैलाश को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने पर दो हजार रुपए देने का वादा कर स्कूटी पर साथ ले गया। आरोपी उसे फतहपुरा स्थित एक अस्पताल ले गया, जहां उसे इंजेक्शन (injection) लगाया, इससे वह बेहोश हो गया। जानकारी के मुताबिक यहां उसकी नसबंदी (Vasectomy) कर दी गई। ऑपरेशन के बाद आरोपी ने पीड़ित कैलाश को उसकी बहन की घर छोड़ दिया। दो हजार के बजाय उसे 1100 रुपए देकर फरार हो गया। पीड़ित कैलाश की मां की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि वह उसका इकलौता बेटा है, शादी हो चुकी है, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं है। अब वो अपने पौत्र व पौत्री का मुंह कैसे देख पाएगी। इससे उसकी और मां की चिंताएं बढ़ गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


Share:

अलीराजपुर में बस नदी में गिरी 3 की मौत, मुख्यमंत्री शिवराज ने शोक जताया

Sun Jan 2 , 2022
अलीराजपुर/ भोपाल । मध्यप्रदेश (MP) के अलीराजपुर (Alirajpur) जिले में रविवार की सुबह एक यात्री बस (Bus) अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी (Fell in the river) । इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई (3 killed) है, जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए (More than 30 Injured) हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved