img-fluid

जानिए फ्रांस में नव वर्ष मनाने के लिए क्यों जलाते हैं कारें, इस वर्ष भी 874 कारों को जलाया

January 02, 2022

पेरिस। फ्रांस में हर साल न्यू इयर (New year) के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कारें जलाने की घटनाएं सामने आती हैं। इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं। नव वर्ष के मौके पर इस बार 874 कारों को जलाया गया। फ्रांस के इंटीरियर मिनिस्टर गेराल्ड डारमैनिन (French Interior Minister Gerald Dormain) के मुताबिक साल 2019 में कुल 1,316 वाहनों को जलाया गया था। लेकिन इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले संख्सा काफी कम रही, क्योकि कोरोना के बाद लगी पाबंदियों (restrictions) के चलते देश में पुलिस की मौजूदगी हर जगह रही।

2020 में लॉकडाउन होने की वजह से पिछले साल कितनी कारें जलीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हर साल फ्रांस में उन वाहनों को जलाया जाता है जो खराब और दुर्घटनाग्रस्त (crashed) हों जाते है, या फिर उनमे कोई दिक्कत या इंश्योरेंस (insurance) संबंधी परेशानिया आ जाती है।


साल 2019 की अपेक्षा इस साल कम कारें जलाई गईं, लेकिन पुलिस ने पूछताछ (Police interrogated) के लिए इस बार ज्यादा लोगों को बुलाया है। पुलिस ने साल 2019 में 376 लोगों से पूछताछ की थी, जबकि इस बार 441 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कई देशों की तरह फ्रांस में नए साल के मौके पर इस तरह कारें जलाई जाती हैं। साल 2005 में हुए दंगों के बाद से फ्रांसीसी शहरों (french cities) और कस्बों (towns) में कारों को जलाया जाना एक वार्षिक (annual) घटना जैसा हो गया है। उस समय वहां 8,810 गाड़ियों को जलाया गया था।

फ्रांस में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। फ्रांस में अब तक एक करोड़ से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इसी के साथ वह दुनिया का छठा ऐसा देश बन गया है जहां सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 2,19,126 मामले दर्ज किए गए है।

Share:

नेपाल से आ रहे संक्रमित? भारत बॉर्डर पर 12 कोरोना पॉजिटिव मिले

Sun Jan 2 , 2022
  झूलाघाट। भारत नेपाल सीमा (India Nepal border) पर जांच (the inspection) के दौरान स्वास्थ्य विभाग (health Department) को यहां 12 लोग कोरोना संक्रमित (corona infected) मिले हैं। सभी को जांच के बाद नेपाल (Nepal) लौटाया गया है। नेपाल (Nepal) में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (corona infection)  से भारतीय स्वास्थ्य विभाग (Indian health department) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved