लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur) में पिछले साल 3 अक्टूबर को हुई हिंसा (Violence) के दौरान बीजेपी (BJP) के तीन कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या (Lynching) करने के मामले में एसआईटी (SIT) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी के सूत्रों के अनुसार, शनिवार को एसआईटी ने दो आरोपियों 29 साल के कमलजीत सिंह और 35 साल के कवलजीत सिंह सोनू को गिरफ्तार किया.
दो महीने से छिप रहे थे हत्या के आरोपी
बता दें कि आरोपी करीब दो महीने से पुलिस से छिप रहे थे. एसआईटी ने पहले दिनों कुछ संदिग्धों की तस्वीरें जारी कीं, जिनमें ये दोनों शामिल थे. उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और जांच अधिकारी उनकी रिमांड कस्टडी की मांग करेंगे.
लखीमपुर में हुई थी तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या
जान लें कि बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत के मामले में अब तक 6 किसानों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसआईटी ने पहले विचित्र सिंह, गुरविंदर सिंह, अवतार सिंह और रंजीत सिंह को संदिग्धों के रूप में पहचाने जाने के बाद गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी दर्ज की एफआईआर
इन मौतों के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा और बीजेपी कार्यकर्ता सुमित जायसवाल की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और दंगे के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.
सुमित की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में उन पांचों की मौत का जिक्र नहीं था, जिन्हें कथित तौर पर आशीष के काफिले ने कुचल दिया था.vहिंसा से संबंधित पहली एफआईआर पुलिस ने आशीष और अन्य के खिलाफ किसानों की शिकायत के आधार पर दर्ज की थी. एसआईटी ने उस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved