img-fluid

Bigg Boss 15: सलमान की डांट से रोतीं शमिता शेट्टी को संभालने पहुंचे करण कुंद्रा, नाराज हुईं तेजस्वी प्रकाश

January 02, 2022

डेस्क। टेलीविजन के विवादित रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले करीब आ रहा है। जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, वैसे- वैसे सदस्यों के बीच मुकाबला भी कड़ा होता दिखाई दे रहा है। शो के फिनाले में अब एक हफ्ते बाकी रह गया है।

ऐसे में इस सीजन के फाइनलिस्ट का नाम तय करने के लिए बिग बॉस सभी घर वालों को लगातार मौके भी दे रहे हैं। फिनाले में पहुंचने के लिए दिए गए टास्क के दौरान घर वाले एक- दूसरे के खिलाफ होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में घर वालों के रिश्तो में भी खटास आती दिखाई दे रही है। शो के बीते एपिसोड्स में लव बर्ड करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते में भी कई बार मनमुटाव देखने को मिले।

दोनों की बीच जारी लड़ाई और गलतफहमी के बाद आखिरकार करण और तेजस्वी का रिश्ता एक बार फिर धीरे-धीरे पहले की तरह सामान्य हो रहा था। लेकिन शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में एक बार यपिरदोनों के बीच मनमुटाव देखने को मिला। दरअसल वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा से नाराज नजर आईं, जिसकी वजह से दोनों दूसरे से नोकझोंक करते दिखाई दिए।

वीकएंड का वार एपिसोड के तहत घरवालों से मुखातिब हुए सलमान खान ने सभी घर वालों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान सलमान ने सदस्यों को लगातार टास्क रद्द करने के लिए खूब खरी-खोटी भी सुनाई। हालांकि, सलमान ने सबसे ज्यादा शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचुकले की क्लास लगाई। टास्क रद्द करने से नाराज सलमान खान ने सभी सदस्यों को टॉप 5 कंटेंस्टेंट्स के नाम लेने को कहा।


ऐसे में घर वालों के बताए कंटेस्टेंट्स को छोड़ सलमान ने बाकी सभी सदस्यों को शो से बाहर जाने को कहा। इस पर सलमान की बात सुनते ही शमिता शेट्टी, अभिजीत बिचुकले समेत अन्य सदस्य घर से बाहर जाने के लिए तैयार हो गए। शमिता और अभिजीत के इस रवैए से नाराज सलमान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। हालांकि इस दौरान शमिता के बार- बार बीच में ही काटने पर सलमान ने गुस्से में उन्हें डांट लगा दी।

सलमान की डांट सुनते ही शमिता शेट्टी भावुक हो गईं और फूट-फूट कर रोने लगीं। सलमान की बातों से नाराज शमिता रोते हुए अपना पक्ष रखने की कोशिश करती दिखाई दीं। हालांकि बाद में उनकी बात ना समझ पाने पर वह निशांत और प्रतीक पर अपना गुस्सा निकालती नजर आईं। इसके बाद शमिता बाथरूम एरिया में अकेले में काफी देर तक रोती रहीं, जिसके बाद करण कुंद्रा वहां पहुंचकर उन्हें संभालने की कोशिश करते दिखाई दिए।

भावुक हुईं शमिता को करण का संभालना उनकी करीबी मित्र तेजस्वी को कुछ खास पसंद नहीं आया। शमिता से बात करने और उन्हें संभालने के लिए तेजस्वी करण से नाराज हो गईं। जिसके बाद करण अपना पक्ष रखते हुए उन्हें समझाते नजर आए कि वह बाथरूम एरिया में कचरा फेंकने गए थे। हालांकि करण का कोई भी पक्ष तेजस्वी को मनाने में सफल नहीं रहा। वहीं, तेजस्वी के इस बर्ताव से करण भी काफी चिढ़ते नजर आए।

इसके बाद तेजस्वी से नाराज करण ने निशांत से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी को समझना मुश्किल होता जा रहा है। उसकी लाइफ में जो कुछ भी होता है, उसके लिए वह मुझे ही जिम्मेदार ठहराती है। वह गुस्सा है ,लेकिन उसके लिए वह मुझे ही जिम्मेदार बता रही है। करण ने यह भी कहा कि शामित उनकी अच्छी दोस्त है और उन्होंने कई बार उसे सपोर्ट किया है, इसलिए एक दोस्त के नाते वह शमिता के पास गए थे।

Share:

डिस्को डांसर वाली ड्रेस पहन डॉगी को वॉक कराने निकली मलाइका अरोड़ा

Sun Jan 2 , 2022
नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) नए साल के लिए काफी एक्साइटेड (very excited for the new year) हैं। अपने स्पेशल वन अर्जुन कपूर (Special One Arjun Kapoor) को याद करते हुए उन्होंने काफी सारी तस्वीरें पोस्ट की। इनसे ऐसा लगा मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) अपने बॉयफ्रेंड(boyfriend) को काफी मिस कर रही हैं। इसलिए तो 31 दिसंबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved