img-fluid

अमेरिका में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, ब्रिटेन-फ्रांस में रिकॉर्डतोड़ मामले, 2400 से ज्यादा उड़ानें रद्द

January 01, 2022

अमेरिका । दुनिया में कोरोना (corona)  मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं और इसकी रफ्तार ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। अमेरिका (America) में स्वास्थ्य सेवाओं (health services) पर बुरी मार पड़ी है तो ब्रिटेन, इटली और फ्रांस (France) में बढ़ते मामलों ने सरकारों (governments) को चिंतित कर दिया है। रूस में कोरोना संक्रमण (corona infection)  के मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन महामारी से मरने वालों का आंकड़ा अभी भी ज्यादा है। कोरोना वायरस (corona infection) के बढ़ते मामलों ने नए साल के जश्न को फीका कर दिया है। दुनिया के कई देशों में बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका (Africa) में हालात अब सुधरने लगे हैं। अमेरिका (America) में कोरोना संक्रमितों (corona infection) बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था (health system) चरमरा गई है। देश भर के अस्पतालों (hospitals)  में मरीजों की भारी भीड़ है। आईसीयू में 78 प्रतिशत बेड भर चुके हैं। CDC के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका (America) में बीते सात दिनों में 2,213,940 नए मामले आए हैं। अमेरिका (America) में अब तक 53,795,407 संक्रमित (infection) मिल चुके हैं और महामारी से 820,355 मौतें (Death)  हो चुकी हैं। अकेले फ्लोरिडा में एक दिन में रिकार्ड 75,900 मामले आए हैं। यूरोप (Europe) के देशों में भी कोरोना की बुरी मार पड़ी है। रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में शुक्रवार को कोरोना के 1,89,846 नए मामले सामने आए जबकि 203 लोगों की मौत हो गई। वहीं इटली में शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 144,243 मामले सामने आए जबकि 155 लोगों की मौत हो गई। इटली में अब तक महामारी से 137,402 लोगों की जान गई है।


फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) ने शुक्रवार को कहा कि देशवासियों के लिए आने वाले कुछ हफ्ते मुश्किल भरे हो सकते हैं। रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना (corona) के 232,200 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों के लिहाज से यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। फ्रांस पूरे यूरोप में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण महामारी का बड़ा केंद्र बन गया है।  रूस में संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन महामारी से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। रूस में एक दिन में 19,751 नए मामले सामने आए हैं जबकि महामारी से 847 लोगों की मौत हो गई है। रूस में अब तक 10,519,733 मामले सामने आए हैं। विश्व भर में साल के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते 2,400 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। सिर्फ अमेरिका में ही 1,100 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। दक्षिण अफ्रीका में महामारी की चौथी लहर के खत्म होने के संकेत मिले हैं। उधर, महामारी ने चीन में नए साल के जश्न को फीका कर दिया है। शंघाई सरकार ने हुआंगपु नदी पर वार्षिक लाइट शो सहित कार्यक्रम रद्द कर दिए जबकि बीजिंग में भी सार्वजनिक जश्न नहीं हुआ। तुर्की, ग्रीस और स्पेन में भी मामले दोबारा बढ़ रहे हैं।

Share:

नीदरलैंड से आई युवती मिली ओमिक्रॉन संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती 

Sat Jan 1 , 2022
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ओमिक्रॉन (omicron) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां के छिंदवाड़ा में नीदरलैंड (Netherlands in Chhindwara) से तीन दिन पहले आई एक युवती (young woman) इस नए वैरिएंट (Variant) से संक्रमित (infected)  मिली है। 22 वर्षीय यह युवती शहर स्थित परासिया रोड पर एक अपार्टमेंट में रहती है। महिला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved