श्रीनगर। साल 2022 की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही। 1 जनवरी की सुबह ही जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कटरा में माता वैष्णों (Mata Vaishno) के दर्शन के लिए भगदड़ में 13 भक्तों (devotees) की मौत (Death) की खबर आई तो शाम होते-होते शनिवार को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 5.1 की तीव्रता से भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस (feel the tremors) किए गए। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान (Afghanistan-Tajikistan) के बॉर्डर(border) माना जा रहा है। इस भूकंप में जानमाल का कोई नुकसान रिपोर्ट नहीं किया गया है। जम्मू कश्मीर में यह झटके 6:45 पर महसूस किए गए।
जम्मू-कश्मीर ((Jammu and Kashmir ) में स्थित वैष्णो देवी भवन (Vaishno Devi Bhawan) में नए साल की सुबह ही भगदड़ मच गई जिसमें 13 भक्तों की मौत हो गई और कम से कम 15 लोगों के घायल (Injured) होने की जानकारी है। इस हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि वैष्णो देवी के दर्शन के लिए नए साल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। भीड़ इतनी थी कि लोगों के निकलने का रास्ता भी नहीं था।
An earthquake of magnitude 5.1 occurred 84-km South East of Fayzabad in Afghanistan: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) January 1, 2022
इस हादसे में हड़बड़ी में इधर-उधर लोग भागने लगे. लुधियाना के एक यात्री ने कहा कि पुलिस घटना स्थल पर लोगों को कंट्रोल करने बजाय डंडे मार रही थी। वहीं एक अन्य महिला ने कहा कि यात्रियों को पर्ची के हिसाब से मंदिर में भेजना चाहिए था। बेहिसाब पार्ची काटी जा रही थी। इस महिला ने बताया कि उन्होंने खम्बे पर चढ़ कर जान बचाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved