अहमदाबाद। केंद्र सरकार (Central Government) ने नए साल से कपड़ा उद्योग (GST on Clothes) पर GST को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने की योजना टाल दिया है। इस पर कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) ने असेंबली चुनावों में हार के डर से यह कदम उठाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Congress spokesperson Pawan Khera) ने कहा कि देश में महंगाई की मौजूदा स्थिति को देखते हुए लोगों को समृद्ध वर्ष के लिए शुभकामनाएं देना झूठ होगा। उन्होंने दावा किया कि इस साल जूतों, ऑटो से यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग, एफएमसीजी उत्पाद, एटीएम सेवा शुल्क, सीमेंट, इस्पात (Online booking, FMCG products, ATM service charges, Cement, Steel) इत्यादि जैसी चीजों के दाम बढ़ने वाले हैं। खेड़ा ने कहा कि इस महंगाई को रोकने का एकमात्र तरीका पीएम मोदी को चुनावों में हार का स्वाद चखाना है।
पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि, ‘केंद्र सरकार 1 जनवरी से कपड़ा उद्योग पर जीएसटी (GST) बढ़ाने वाली थी, लेकिन उसने इस कदम को टालने का फैसला किया। असल में गुजरात वस्त्र उद्योग का केंद्र है। उसने कपड़ा उद्योग पर जीएसटी (GST) की बढ़ोतरी टालने का फैसला 5 राज्यों में होने वाले असेंबली चुनाव और बाद गुजरात में होने वाले चुनावों को देखकर लिया है।’
खेड़ा ने कहा कि भाजपा (BJP) केवल जीत और हार की भाषा समझती है और उसका लोगों की समृद्धि से कोई लेना-देना नहीं है। राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों में जमानत जब्त होने के बाद ही केंद्र ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी करने का फैसला किया। इसके साथ ही सरकार ने विवादास्पद कृषि कानूनों को भी वापस ले लिया। सत्तारूढ़ पार्टी ने कुछ दिन पहले कर्नाटक में शहरी निकाय चुनावों में भी हार का स्वाद चखा। कपड़ा उद्योग पर जीएसटी (GST on Clothes) बढ़ाने का फैसला टालने में यह हार भी बड़ा कारण बनी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved