भोपाल: मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट (MP Cabinet Expansion) तेज हो गई है. अगले 10 दिन मध्य प्रदेश में प्राशसनिक नजरिए से बहुत ही खास माने जा रहे हैं. जल्द ही शिवराज कैबिनेट में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है. साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के कामकाज की समीक्षा (CM Shivraj Review Meeting) कर नए साल के मौके पर टारगेट फिक्स करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक 3 जनवरी से 10 जनवरी के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान मैराथन बैठकें करेंगे.
मुख्यमंत्री सचिवालय (CM Secretariat) ने 55 बैठकों का खाका तैयार किया है. इन बैठकों में सभी विभाग, मंत्री और अधिकारी अपने कामकाज का लेखा-जोखा सीएम को देंगे. 3 जनवरी से 10 जनवरी तक होने वाली अहम बैठकों में स्वस्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था, पोषण व्यवस्था, रोज़गार समेत तमाम मुद्दों पर बड़े फैसले लिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक मैराथन बैठकों के बाद मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है.
बदल सकते हैं कुछ मंत्रियों के विभाग
समीक्षा बैठकों के बाद बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी हो सकती है. परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं. वहीं कुछ मंत्रियों को रिप्लेस भी किया जा सकता है. बता दें कि साल 2021 के अंत में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे तौर पर संकेत दिए थे कि जनवरी के पहले हफ्ते में वह मंत्री-अफसरों के साथ मिलकर नए साल का रोडमैप तैयार करेंगे. ऐसे में इन बैठकों को बेहद अहम माना जा रहा है.
जल्द शिवराज कैबिनेट का विस्तार!
निगम मंडलों की नियुक्ति के बाद सीएम शिवराज अपने कैबिनेट का भी विस्तार कर सकते हैं. खबर के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह अपने सभी मंत्रियों से विभागों के कामकाज की रिपोर्ट लेंगे. साथ ही वह एक-एक कर सभी मंत्रियों से चर्चा भी करेंगे. नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद अब विभागों को अहम पॉइंट्स पर काम करना है. उसी को लेकर वह मंत्रियों से चर्चा करेंगे. इसके साथ ही नए साल के कामकाज के लिए टारगेट भी फिक्स किए जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved