img-fluid

टे्रक्टर पलटने से नाबालिग की मौत

January 01, 2022

  • चरगवां के तूमरा रोड पर हादसा

जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम तूमरा रोड में ट्रेक्टर पलटने से एक नाबालिग मजदूर की दर्दनाम मौत हो गयी। घटना के दौरान ट्रेक्टर को एक 17 वर्षीय नाबालिग चला रहा था और ग्राम मुरकटिया से रेत भरकर ग्राम तूमरा रेत डालने जा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबने से नाबालिग की मौत हो गयी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।



जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूरज रजक पिता मनोज रजक 17 साल निवासी ग्राम कलार पिपरिया थाना चरगवां जिला जबलपुर ने बताया कि ट्रेक्टर सोनालिका एमपी 20 एबी 6255 को अंकित रजक पिता नारायण रजक उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम बिजना थाना शहपुरा का चला रहा था । ग्राम तूमरा से रेत डालकर वापस लौट रहे थे, अंकित रजक ट्रेक्टर को बहुत तेज गति एवं लापरवाही से चला रहा था। जिसे धीरे चलने को कई बार कहा, लेकिन अंकित नहीं माना और जैसे ही तूमरा रोड में मोड़ के पास पहुंचे तो ट्रेक्टर सोनालिका पलटा दिया। जिससे रिंका उर्फ रिंकू रजक पिता स्व . लखन रजक उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम कलार पिपरिया थाना चरगवां, ट्रेक्टर में दब गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूरज ने बताया कि घटना में उसे भी चोट आई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित है। उनका कहना है कि भीकमपुर कटिया लम्हेटा बड़वारा ललपुर के क्षेत्रों में अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है। इसमें बड़ी संख्या में नाबालिग युवक शामिल है और आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर पुलिस प्रशासन तक महज एक खानापूर्ति कार्रवाई करते है।

Share:

अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Sat Jan 1 , 2022
जबलपुर। बरगी पुलिस ने बायपास तिराहा में एक आरोपी को अवैध शराब तस्करी करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 60 लीटर कच्ची शराब व उसकी मोटर साइकिल जप्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।बरगी टीआई रीतेश पाण्डे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अमित बर्मन नाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved