भोपाल। न्यू इयर पार्टी को लेकर जारी शासन की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले एक बार के दो मैनेर सहित दस स्थानों पर पुलिस ने देर रात तक कार्रवाई की। सभी के खिलाफ शासकीय आदेश का उल्लघन करने का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार नव वर्ष के जश्न के लिए बीती देर रात तक कई बार और दुकानें खुली थीं। वहीं पुलिस सख्ती के साथ सभी दुकानों और होटलों को बंद करा रही थी। रात डेढ़ बजे एमपी नगर स्थित जोन-2 में बने पिक्चर पब को बाहर सेे बंद कर अंदर पार्टी की जा रही थी। सूचना के बाद में एमपी नगर पुलिस ने पब में छापा मारा और अवैध रूप से बार में शराब पिला रहे मैनेजर अभिषेक और प्रशांत को गिरफ्तार किया।
इसी थाना इलाके में पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई को अंंजाम देते हुए शासन के आदेश के खिलाफ तड़के साढ़े तीन बजे पिज्जा बेचते एक दुकानदार को हिरासत में लिया। आरोपी आलोक कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कोहेफिजा स्थित बरेला गांव में देर रात किराना दुकान खोलकर बिक्री कर रहे वाहब खान के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है। इसी प्रकार खजूरी पुलिस ने क्लब कबाना रेस्त्रां के दो कर्मचारियों के खिलाफ अलग अलग कार्रवाई की। इसी थाना पुलिस ने रास्ता क्लब में एक कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की। इसी तरह वाटर विला के दो कर्मचारियों और मोक्ष रेस्टोरेंट के दो कर्मचारियों के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved