• img-fluid

    स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 का 60 दिनी काउंटडाउन आज से शुरू

  • January 01, 2022

    इंदौर। पिछले दिनों इंदौर (Indore) आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  ने स्वच्छता  (Cleanliness) में सिक्स लगाने का लक्ष्य भी इंदौर को दे दिया, जिसके चलते नगर निगम ने भी लगातार छठवीं बार नम्बर वन (number one for the sixth time)  आने के लिए कमर कस ली है। स्वच्छता सर्वेक्षण- (Sanitation Survey-) 2022 का 60 दिनी काउंटडाउन (countdown) आज से शुरू हो गया है, जिसके चलते निगमायुक्त सेवन स्टार रेटिंग, वॉटर प्लस के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइडलाइन (guideline)  और क्या-क्या काम किए जाना है इसकी जानकारी सभी अपर आयुक्त, नियंत्रणकर्ता अधिकारियों (controlling officers)  और पूरे निगम अमले को दी है।

    इंदौर (Indore)  ने लगातार पांच बार स्वच्छता (Cleanliness)  में नम्बर वन आकर पंच लगाया है। एक बार फिर वह सिक्सर मारने को तैयार है। आयुक्त पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के साथ ही 7 स्टार रेटिंग सर्वे, वॉटर प्लस सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, आयोजित ई लर्निंग पाठयक्रम प्रशिक्षण कार्यशाला में विस्तार से गाइड लाइन अनुसार किये जाने वाले कार्यो के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, भवन अधिकारी से चर्चा की गई। आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि आप सभी को विगत 5 वर्षो से स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये कार्य कर रहे है इसलिए आप सभी को पता है कि क्या कार्य करना है और क्यां-क्यां तैयारियां करना है। आप सभी अपने आंवटित क्षेत्र में यह बात सुनिश्चित करें कि कही भी कचरा सडक व खाली प्लॉट पर ना पड़ा रहे, यह भी देखें कि कचरा किस जगह से आया है ताकि कचरे को सडक या फुटपाथ पर डालने से रोका जा सके। आयुक्त ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण, कचरा सेग्रिगेशन, 6 बिन प्रतिदिन, स्वच्छता एंथम, सीटी प्रोफाइल, सीटीजन फिडबैक के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा समस्त दरोगा को निर्देशित किया कि प्रत्येक घर से निकलने वाला कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में ही आए, कचरा यहां-वहां पर फैंका जाए। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिये 60 दिन का काउन्टडाउन प्रांरभ हो गया है, आप सभी अपने आवंटित क्षेत्र में आवंटित कार्य को लेकर तैयारी प्रारंभ करे और अपने स्वच्छता से जुड़ी टूल किट के बिन्दु अनुसार कार्य करे। आयुक्त पाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही इंदौर शहर को प्लास्टिक व डिस्पोजल मुक्त शहर बनाना हमारा लक्ष्य है, इसके लिये आप सभी सुनिश्चित करे कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का प्लास्टिक का उपयोग ना हो और ना ही डिस्पोजल का उपयोग किया जाएं। झोलाधारी इंदौरी अभियान के तहत नागरिकों को कपड़े का थैला उपयोग करने के लिये प्रेरित करें, ताकि इंदौर फिर से स्वच्छता का तमगा हासिल कर सके।

    Share:

    INDORE : पुलिस ने परिवारों को नहीं रोका, साढ़े 11 बजे से सख्ती

    Sat Jan 1 , 2022
    शहर के अधिकांश लोगों ने घरों में ही मनाया नया साल, खाने के पार्सल खूब चले इंदौर। कोरोना कफ्र्यू (corona curfew) का सख्ती से पालन कराने के लिए कल शाम से ही पुलिस सडक़ों (police roads) पर थी। यातायात पुलिस (Traffic police) के साथ थानों की पुलिस को भी चौराहों पर तैनात कर रखा था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved