img-fluid

आईआईटी कानपुर का दावा-कोरोना के नया वेरिएंट ओमिक्रॉन का फरवरी में आएगा पीक

January 01, 2022

कानपुर। देश में ओमिक्रॉन(omicron) के बढ़ते मामलों पर कानपुर आईआईटी (Kanpur IIT) के सीनियर प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल (Senior Professor Manindra Agarwal) ने राहत वाली बात कही है. उन्होंने दावा किया है कि फरवरी में ओमिक्रॉन का पीक(Omicron will peak in February) होगा, लेकिन मरीजों की संख्या न तो अधिक होगी और न ही मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि फरवरी के बाद ओमिक्रॉन(omicron) की लहर धीरे-धीरे कम होने लगेगी.



गणितीय मॉडल के आधार पर साउथ अफ्रीका(South Africa based on mathematical model) से भारत की तुलना के बाद उन्होंने कहा कि दोनों देशों की स्थिति पापुलेशन (Population) और नेचुरल इम्यूनिटी (natural immunity) एक जैसी है. वहां 17 दिसंबर को ओमिक्रॉन पीक पर था, अब वहां ओमिक्रॉन के केस तेजी से कम हो रहे हैं. साउथ अफ्रीका में नेचुरल इम्यूनिटी (natural immunity of africa) लगभग 80 प्रतिशत तक है. इसी को आधार बनाते हुए प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि साउथ अफ्रीका की तरह ही इंडिया में भी ओमिक्रॉन के केस बढ़ेंगे, लेकिन ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ेगा. यूरोप में नेचुरल इम्यूनिटी कम है, इसलिए वहां केस बढ़ रहे हैं.
प्रोफेसर अग्रवाल ने पांच राज्यों के होने जा रहे चुनावों से ओमिक्रॉन के केसों की बढ़ने की आशंका पर कहा कि चुनावों को लेकर मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इतना कह सकता हूं कि दूसरी लहर में डेल्टा के समय पांच राज्यों में भी चुनाव हुए थे लेकिन डेल्टा का कोई बहुत ज्यादा असर उन राज्यों में नहीं पाया गया था. अब चुनाव टालने या न टालने का निर्णय चुनाव आयोग को यह देखकर लेना चाहिए कि तीसरी लहर का पीक फरवरी में होगा.
बता दें कि प्रोफेसर अग्रवाल की पहली और दूसरी लहर में की गई भविष्यवाणी काफी सटीक थी. अग्रवाल ने कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को घरों में नए साल का जश्न मनाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि भीड़ वाले इलाकों से जितना हो सके, बचे रहें. मास्क लगाए और सुरक्षित रहें.

Share:

इंदौर की सड़कों पर सैर-सपाटा कर रहे थे विक्की कौशल और सारा अली खान, थाने पहुंचा मालला

Sat Jan 1 , 2022
इंदौर। बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ (bollywood actress Katrina Kaif) के पति और अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इंदौर में शूटिंग(shooting in indore) के दौरान सारा अली खान( Sara Ali Khan) को जिस बाइक पर बैठकर घुमाया, वह फर्जी नंबर निकला. अब नंबर के असली मालिक ने थाने में शिकायत कर दी है. विक्की कौशल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved