• img-fluid

    टाइम ट्रेवलर्स ने किया दावा, कहा- साल 2022 में एलियन से होगा युद्ध, धरती पर छाएगा अंधेरा

  • December 31, 2021

    लंदन। साल 2022 को लेकर बाबा वेंगा से लेकर नास्‍त्रेदमस तक अलग- अलग दावे कर रहे हैं। अब इस दौड़ में खुद को टाइम ट्रेवलर बताने वाले लोग भी शामिल हो गए हैं। ऐसे लोगों के टिकटॉक पर लाखों फॉलोवर भी हैं। इन टाइम ट्रेवलर का कहना है कि नए साल में एलियन्‍स से युद्ध हो सकता है और समुद्र में डूबे मिथक शहर अटलांटिस की खोज हो सकती है। एक टाइम ट्रेवलर का यहां तक दावा है कि धरती अंधेरे में डूब जाएगी और मिस्र के पिरामिड हवा में उड़ने लगेंगे।

    खुद को टाइम ट्रेवलर बताने वाले @aesthetictimewarper ने कहा कि आगामी दो फरवरी को अटलांटिक महासागर में अटलांटिस शहर की खोज होगी जो इंसानी-मछली जीवन का घर है। उसने यह भी कहा कि इसी महीने में एक चर्चित हस्‍ती सामने आएगा और स्‍वीकार करेगा कि उसने अपनी मौत को लेकर दुनिया को उल्‍लू बनाया था। वहीं टिकटॉक यूजर @futuretimetraveller ने कहा कि साल 2022 में कई महाविनाशक घटनाएं होंगी।


    एक भीषण ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट होगा
    इस टाइम ट्रेवलर का दावा है कि विशाल एलियंस धरती पर चढ़ाई करेंगे और मानवता के साथ युद्ध करेंगे। ये राक्षस जैसे जीव 7 फुट लंबे होंगे और उनका रंग गहरा भूरा होगा। उसने कहा, ‘जिसे आप एलियंस कहते हैं, वे साल 2022 में धरती पर सामने आएंगे। इसका ठीक-ठीक दिन 24 मई 2022 हो सकता है। एक अन्‍य कथित टाइम ट्रेवलर @thatonetimetraveler ने कहा क‍ि एक भीषण ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट होगा और बड़ी संख्‍या में लोग मारे जाएंगे।

    बता दें कि अमेरिका में अलकायदा के 9/11 हमले से लेकर सुनामी तक की सटीक भविष्‍यवाणी करने वाली बुल्‍गारिया की भविष्‍यवक्‍ता बाबा वेंगा ने चेतावनी दी है कि साल 2022 में कोरोना से भी घातक वायरस आएगा। यही नहीं उन्‍होंने यह भी कहा है कि नए साल में एलियन धरती पर हमला कर सकते हैं। टिड्ड‍ियों के हमले से भारत में भुखमरी आ सकती है। बाबा वेंगा को बाल्‍कन क्षेत्र का नास्‍त्रेदमस भी कहा जाता है।

    भीषण तूफान में बाबा वेंगा के आंखों की रोशनी चली गई
    बाबा वेंगा असली नाम वेंगेलिया गुश्‍तेरोवा है और उनकी 1996 में मौत हो गई थी। बाबा वेंगा का जन्‍म साल 1911 में हुआ था और उन्‍होंने दावा किया था कि ईश्‍वर ने उन्‍हें भविष्‍य को देखने का दुर्लभ तोहफा दिया है। मात्र 12 साल की उम्र में एक भीषण तूफान में बाबा वेंगा के आंखों की रोशनी चली गई थी। उन्‍होंने खुद अपनी मौत की सटीक भविष्‍यवाणी की थी। बाबा वेंगा ने साल 1996 में मरते समय साल 5079 तक के लिए अपनी भविष्‍यवाणी बता दी थी।

    Share:

    अयोध्या में गरजते हुए अमित शाह ने कहा- जिसमें दम हो वो राम मंदिर निर्माण रोककर दिखाए

    Fri Dec 31 , 2021
    अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि अब किसी में दम नहीं है कि राम मंदिर के निर्माण को रोककर दिखा सकें। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कारसेवकों पर गोली चलवाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved