• img-fluid

    घर के मंदिर में ये गलतियां करना बेहद अशुभ, बड़े नुकसान से बचना है तो तुरंत सुधार लें

  • December 31, 2021

    नई दिल्‍ली: भगवान का पूजन-पाठ करने के लिए घर में भी पूजा स्‍थान बनाया जाता है. ताकि हर रोज आसानी से भगवान की आराधना की जा सके, साथ ही घर में सकारात्‍मकता बनी रहे. लेकिन कई बार घर के मंदिर यानी कि पूजा घर से जुड़ी ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो बहुत नुकसान पहुंचाती हैं.

    ये गलतियां भगवान को नाराज कर देती हैं और इसके कारण परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है. धर्म, वास्‍तु शास्‍त्र और ज्‍योतिष में कुछ चीजें के पूजा घर में रखने पर सख्‍त मनाही की गई है. आइए जानते हैं कि पूजा घर को लेकर किन जरूरी चीजों का हमेशा ध्‍यान रखना चाहिए, वरना इनकी अनदेखी परिवार पर भारी पड़ सकती है.


    पूजा घर को लेकर इन बातों का रखें ध्‍यान

    • सनातन धर्म अक्षत (चावल) को बहुत शुभ माना गया है. हर पूजा-पाठ से लेकर शुभ कामों में अक्षत का उपयोग होता है लेकिन याद रखें कि कि कभी भी पूजा में टूटे हुए चावल का उपयोग न करें. ऐसा करना बहुत अशुभ होता है.
    • मंदिर में भगवानों की मूर्ति या फोटो इस तरह न रखें कि वे एक-दूसरे के आमने-सामने हों. ऐसा होने से घर में कलह होती है. साथ ही मूर्ति की संख्‍या हमेशा विषम संख्‍या में हो, जैसे 1, 3, 5 या 7 हो. सम संख्‍या में मूर्तियां रखना अच्‍छा नहीं होता है.
    • यदि घर में शिवलिंग और हनुमान जी दोनों रख रहे हैं तो याद रखें कि हनुमान जी की मूर्ति शिवलिंग से बड़ी न हो क्‍योंकि भगवान हनुमान को शिव जी का ही अवतार माना गया है.
    • वहीं शिवलिंग का आकार अंगूठे से बड़ा नहीं रखें. घर में कभी भी इससे बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए.
    • घर में देवी-देवता की फोटो या मूर्ति ऐसी हो, जिसमें वे मुस्‍कुरा रहे हों. देवी-देवता के उग्र रूप वाली तस्‍वीरें जीवन में कई संकट ला सकती हैं.
    • मंदिर में खंडित मूर्ति या तस्‍वीरें न रखें. ऐसा करना धन हानि का कारण बनता है.
    • पूजा घर को हमेशा साफ रखें, पूजा घर में गंदगी रखना घर में दरिद्रता लाता है.

    Share:

    करण जौहर दिल्ली सरकार से ये गुजारिश कर बुरे फंसे, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

    Fri Dec 31 , 2021
    नई दिल्ली: कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट दुनियाभर में तहलका मचा रहा है. दिल्ली और मुंबई में कोरोना संक्रमितों के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 28 दिसंबर को सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स और थियेटर्स को बंद करने का आदेश जारी किया है. सरकार के इस आदेश से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved