• img-fluid

    Corona Vaccine: इस्राइल में चौथी डोज लगवाने की मिली मंजूरी, देश में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन

  • December 31, 2021

    डेस्क। दुनियाभर में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। कई देश टीके की बूस्टर डोज को कोरोना से बचने के लिए हथियार मान रहे हैं, लेकिन बहुत से देश बूस्टर डोज को काफी नहीं मान रहे हैं और चौथे डोज की मांग कर रहे हैं। इस बीच इस्राइल ने अपने नागरिकों को वैक्सीन की चौथी डोज देने की मंजूरी दे दी है।

    चौथी खुराक की मंजूरी देने वाला इस्राइल दुनिया का पहला देश बना गया है। इसके अलावा इस्राइल में फाइजर की कोविड-विरोधी गोलियां इस्तेमाल करने की भी अनुमति दी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ चौथी खुराक कारगर साबित हो सकती है।

    सितंबर माह के बाद आई सबसे अधिक संख्या
    इस्राइल में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच चौथी खुराक देने का फैसला किया गया है। देश में गुरुवार को 4 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। यह सितंबर के बाद से सबसे अधिक आंकड़ा है। 


    स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होरोविट्ज ने कहा कि इस्राइल में कोरोना की पांचवी लहर चल रही है और ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात पर काबू पाने के लिए कोरोना गाइडलाइंस को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कई पाबंदियां भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

    30 लाख से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी है तीसरी खुराक
    बता दें कि एक और जहां दुनिया के कई देशों में लोगों को वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगी है, वहीं इस्राइल में अबतक 3.4 मिलियन (34 लाख) लोगों को वैक्सीन के बूस्टर डोज के रूप में तीसरी खुराक दी जा चुकी है। अब सरकार ने चौथी खुराक लगाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस्राइल ने कोरोना पर तेजी से काबू पाया था।

    Share:

    साल 2022 पर बन रहा है 'कालसर्प योग', जानिए आसान उपाए

    Fri Dec 31 , 2021
    सभी को इंतजार रहता है कि नए साल (freshman year) का आगमन हो और खुशियां मनाई जाएं, लेकिन पिछले दो साल से जिस तरह कोरोना महामारी आड़े आ रही है यह सभी को मालूम है, लेकिन इस बार नए साल 2022 की शुरुआत में ही कालसर्प योग (kalsarp yoga) बन रहा है। जिससे और नई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved