• img-fluid

    बजरंग दल के पदाधिकारी की हत्या, थाने पहुंचकर आरोपी बोला- मुझे अरेस्ट कर लीजिए

  • December 30, 2021

    उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) के पास नागदा (Nagda) में दिनदहाड़े बजरंग दल (Bajrang Dal) के जिला सुरक्षा प्रमुख राकू चौधरी (District Security Chief Raku Chaudhary) की गोली मरकर हत्या कर दी गई। मंडी थाना पुलिस  (Mandi Police Station) ने बताया कि आरोपी तरुण झा (Tarun Jha) मृतक के घर के पास ही रहता है। आरोपी ने मुंह पर गोली चलाई, जिसके बाद चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। चौधरी की हत्या की खबर लगते ही नागदा अस्पताल में हिंदूवादी नेताओ की भीड़ जमा हो गई। युवाओं ने अस्पताल के बाहर उज्जैन-नागदा रोड़, बायपास चौराहे पर चक्काजाम कर ने कई स्थानों पर तोड़फोड़ भी की, इसके बाद स्टेट हाइवे नंबर 17 गोल्डन केमिकल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान एहतियात के तौर पर पुलिस का अतिरिक्त बल भी शहर में तैनात करना पड़ा।


    बताया जा रहा है कि नागदा (Nagda) के गीता श्री गार्डन (Geeta Shree Garden) के सामने बजरंग दल के जिलारक्षक राकू चौधरी बुधवार दोपहर अपने आफिस में बैठे थे। एक बजे तरुण झा (Tarun Jha) पुत्र मुकेश शर्मा निवासी पाल्यारोड वहां पहुंचा और चौधरी को गोली मार दी। चौधरी उसे पकड़ने लपके लेकिन आफिस के बाहर आकर गिर गए। जिसके बाद उन्हें शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    पदाधिकारियों ने तीन नाम बताकर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के साथ सीएसपी मनोज रत्नाकर (CSP Manoj Ratnakar) को हटाने की मांग की। शहर की कई दुकानें आनन-फानन में बंद हो गई। शाम को आरोपित ने पुलिस थाने पर सरेंडर कर कहा कि मैंने ही राकू चौधरी को गोली मारी है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

    हत्या के बाद आरोपी तरुण झा ने शाम को थाने में सरेंडर कर दिया। प्रारंभिक पूछताछ में तरुण ने पुलिस को बताया कि राकू उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था जिस कारन उसने राकू की हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद शहर में हड़कंप मच गया। आठ थानों का पुलिस बल शहर में बुलाया गया। संवेदनशील क्षेत्र, मृतक व आरोपित के घरों पर भी पुलिस बल की तैनात की गई।

     

    Share:

    Madhya Pradesh Panchayat Election टलने के बाद भी सरकार को हुआ करोड़ों का फायदा, जानें कैसे

    Thu Dec 30 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh Panchayat Chunav 2021) भले ही निरस्त हो गए हो, लेकिन इन चुनाव के जरिए गांव की सरकार पर कब्जा जमाने की उम्मीद में लगे उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है। सिर्फ प्रचार में ही नहीं बल्कि नामांकन दाखिल करने से पहले जमा होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved