इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने खाद्य विभाग (food department) के साथ शासकीय मूल्य की दुकान (shop) के निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर करीब एक माह बाद संपूर्ण जांच (thorough investigation) के बाद दुकान (shop) के विक्रेता सहित 4 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (Junior Supply Officer) शिवसुंदर व्यास (Shivsunder Vyas) ने पुलिस (police) के साथ पिछले माह 21 नवंबर को तलावली चांदा (Talawali Chanda) स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया था। जांच में कंट्रोल दुकान पर सामान में कई अनियमितता पाई जाने पर दुकान के दस्तावेजों को जब्त कर खाद्य विभाग द्वारा विस्तार से जांच की गई तो उक्त दुकान पर बड़े पैमाने पर गरीबों के राशन के साथ हेरफेर किया गया। इस पर कल शासकीय उचित मूल्य की दुकान (shop) के विक्रेता हरीश सोलंकी, सहायक (नॉमिनी) अमित कलसी, राजेन्द्र चौकसे (Harish Solanki, Assistant (Nominee) Amit Kalsi, Rajendra Chouksey) सदस्य भानगढ़ आपूर्ति स्टोर और चालक सलीम खान के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved