जबलपुर। मंझौली थाना अंतर्गत ढिरहा उमरिया गांव में बुधवार शाम लापता युवक का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के गले में उसके जूते के बंध बंधे थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक का गला घोट कर हत्या कर उसे खेत में फेंक दिया गया। युवक का शव मिलने की खबर लगते ही पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरु कर दी है, वहीं मृतक का पीएम आज होगा, जिससे स्पष्ट होगा कि उसकी मौत कैसे हुई, वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले किसी करीबी का हाथ हो सकता है, बहरहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहीं है।
जानकारी अनुसार बुढेंली निवासी अनिल बर्मन (19) तीन दिन पूर्व गत् सोमवार को सिलहटी ग्राम में चंडी मेला देखने गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। जिसके बाद अनिल के पिता राजू बर्मन ने मंगलवार को मंझौली थाने में अनिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजन अनिल को लगातार क्षेत्र में ढूंढते रहे लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं लगा। इसके बीती शाम उसकी खेत में लाश मिलने की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अनिल मृत हालत में पड़ा था। उसके जूते के दोनों लेस अनिल के गले में बहुत टाइट बंधे थे जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अनिल के जूते से लेस निकालकर गला घोंटा गया है। घटना की जानकारी लगते ही सिहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल के आसपास के जांच के लिए नमूने लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved