• img-fluid

    EPFO खाताधारकों को बड़ी राहत, E-Nomination अब 31 दिसंबर के बाद भी कर सकेंगे

  • December 30, 2021

    नई दिल्ली। अगर आप पीएफ खाताधारक है तो ये खबर आपके लिए है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने खाताधारकों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत ई-नॉमिनेशन के जरिए नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। यानी अब खाताधारक 31 दिसंबर 2021 के बाद भी ई-नॉमिनेशन कर सकेंगे।

    31 दिसंबर निर्धारित थी तारीख
    गौरतलब है कि इससे पहले ईपीएफओ खाताधारकों के लिए ई-नॉमिनेशन के जरिए नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक थी। अब इस तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस संबंध  में जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ईपीएफओ ने एक ट्वीट कर बताया है कि अब 31 दिसंबर के बाद भी पीएफ अंशधारक ई-नॉमिनेशन कर सकते है। हालांकि, अब किस तिथि तक ये प्रक्रिया जारी रहेगी इस संबंध में कोई निर्धारित तिथि की जानकारी साझा नहीं की गई है।

    पोर्टल में समस्या की शिकायत
    रिपोर्ट में कहा गया है कि कई लोगों ने ईपीएफओ ऑनलाइन पोर्टल के डाउन होने जैसी तकनीकी समस्या की शिकायत भी की थी। बहरहाल, सेवानिवृत्ति निधि निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने खाताधारकों को राहत देने के साथ ही ई-नॉमिनेशन प्रक्रिया को जल्द से जल्न्द करने की सलाह जारी की है।

    Share:

    एक रुपये में खरीदें ये ग्रॉसरी आइटम्स, फ्लिपकार्ट पर आज 98% की छूट

    Thu Dec 30 , 2021
    नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट और अमेजन (Flipkart and Amazon) पर रोज किसी न किसी प्रोडक्ट (product) की डील मिलती रहती है। दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट (e-commerce website) पर ईयर एंड सेल चल रही है। दोनों ही जगह डील ऑफ द डे (deal of the day) भी आता है। ग्रॉसरी आइटम्स (grocery items) पर भी जबरदस्त डील […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved