नई दिल्ली। शाओमी की सब ब्रांड कंपनी Redmi का नया Redmi Note 11S स्मार्टफोन कथित रूप से कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि Xiaomi इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने पर काम कर रही है। कंपनी ने Redmi Note 11 सीरीज़ को चीन में अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था, जिसमें Redmi Note 11, Redmi Note Pro और Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन शामिल थे। Redmi Note 11 5G फोन को भारत में Redmi Note 11T के रूप में लॉन्च किया। वहीं, अब Redmi Note 11S स्मार्टफोन इस महीने ऑनलाइन स्पॉट किया गया है, जिससे संकेत मिले हैं कि यह फोन मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
टिप्सटर अभिषेक यादव द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, मॉडल नंबर 220111TSI फोन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। ठीक इसी तरह मॉडल नंबर 2201117SG व Redmi Note 11S नाम के साथ NTBC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इसी के साथ 2201117TG, 2201117TY और 2201117SY मॉडल नंबर EEC सर्टिफिकेशन साइट पर दिख चुके हैं।
इन लिस्टंग के जरिए केवल मॉडल नंबर और NTBC वेबसाइट पर नाम ही सामने आए हैं, लेकिन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पुरानी रिपोर्ट्स में सामने आ चुके हैं। दिसंबर में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि रेडमी नोट 11एस फोन तीन अलग कोडनेम के साथ आएगा, जो होंगे Viva, Vida और Miel_pro।
रिपोर्ट के अनुसार, रेडमी नोट 11एस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें मार्केट के आधार पर 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 कैमरा या फिर 64 मेगापिक्सल का OmniVision OV6480 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का OV02A मैक्रो कैमरा मिलेगा। Xiaomi ने फिलहाल इन डिवाइस से जुड़ी जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन साल 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च कर दिए जाएंगे।। बता दें, Redmi Note 10 सीरीज़ को मार्च 2021 में लॉन्च किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved