– सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी हाई अलर्ट
– 377 बेड ,आईसीयू वार्ड ,ऑक्सीजन सब तैयार
इंदौर। तीन दिन में कोरोना (Corona) के 114 नए मरीज (Patient) मिलने से इंदौर (Indore) में सतर्कता बढ़ा दी गई है। शहर के अत्याधुनिक सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) को हाई अलर्ट (High Alert) कर दिया गया है।
अधीक्षक डाक्टर सुमित शुक्ला का कहना है कि यहां 377 मेडिकल बेड (Medical Bed) आईसी वार्ड, ऑक्सीजन सिस्टम के साथ हमारी व्यवस्था चाक चौबंद है। हालांकि डाक्टर सलिल भार्गव (Salil Bhargava) का कहना है कि पिछले दिनों में सर्दी के मौसम में तापमान गिरा है। इसलिए मरीजों की तादाद बढ़ी है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन (Omicron) से डरने की जरूरत नही है यह फैलता जरूर तेजी है मगर घातक नही है, इसके लक्षण नजर आते ही तुरन्त इलाज व जांचे करवाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved