बैतूल। बैतूल- इंदौर नेशनल हाइवे (Betul- Indore National Highway) पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर बैतूल- इंदौर नेशनल हाईवे (Betul- Indore National Highway) पर स्थित चिचोली से 6 किलोमीटर दूर जोगली शुगर मिल (Jogli Sugar Mill) के पास एक कार अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर हैं। दोनों घायलों को चिचोली से जिला अस्पताल रैफर किया गया है। कार सवार एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि एक विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की कार (क्रमांक एमपी-09/ सीजे-7018) जोगली शुगर मिल के पास अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों में 3 पुरुष और 1 महिला शामिल है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं 108 की सहायता से कार में फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया। एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे गए हैं। दोनों घायलों को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि मृतकों में राजकुमार पिता नारायण चढ़ोकार (38) निवासी गोरेगांव, शोभा पति राजकुमार चढ़ोकार (35) निवासी गोरेगांव, अनिल पिता श्रीराम घोड़की (45) निवासी आमला, निशांशु पिता अनिल घोड़की (23) निवासी आमला हाल शामिल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved