डेस्क। टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन शुरुआत से ही दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के पहले ही एपिसोड से दर्शकों को इसमें नोकझोंक और तकरार देखने को मिल रही है। शो का यह सीजन अब अपने फिनाले के नजदीक पहुंच चुका है।
ऐसे में सभी सदस्य काफी जद्दोजहद कर फिनाले में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। शो में अभी तक सिर्फ राखी सावंत ही फिनाले में अपनी जगह बना पाई हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इतने कम समय में कौन सा सदस्य फाइनलिस्ट बनने में सफल हो पाता है।
शो के बाकी फाइनलिस्ट का नाम तय करने के लिए बिग बॉस भी लगातार सभी घरवालों को मौके दे रहे हैं। इसके तहत बिग बॉस की तरफ से सभी सदस्यों के लिए लगातार टिकट टू फिनाले टास्क आयोजित किए जा रहे हैं। हालांकि घरवालों की असहमति और विरोध के चलते शो के इस सीजन में लगातार टास्क रद्द होते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में डांस करने की वजह से बिग बॉस सभी सदस्यों पर नाराज होते नजर आए।
वहीं, आज प्रसारित हुए एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले एक बार फिर एक दूसरे से लड़ते दिखाई दिए। दरअसल, शो के बीते एपिसोड में हुए टिकट टू फिनाले टास्क रद्द होने के बाद एक ओर जहां बिग बॉस सभी घर वालों पर गुस्सा करते दिखाई दिए। तो वहीं देवोलीना ने अभिजीत से जमकर बहस बाजी कर डाली।
बिग बॉस के दिए टिकट टू फिनाले टास्क के तहत प्रतीक, देवलीना, निशांत और शमिता को नॉमिनेटेड सदस्यों के पास उपहार लेकर जाना था। वहीं, टास्क के मुताबिक दुकानदार बने करण, तेजस्वी, अभिजीत, उमर और रश्मि को यह अधिकार था कि वह इन उपहारों को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं।
ऐसे में दुकानदार अभिजीत ने पहले ही राउंड में देवोलीना के उपहार को अस्वीकार कर दिया। बाद में टास्क रद्द होने पर देवोलीना अभिजीत से लड़ती दिखाई दीं। दोनों के बीच बहस बाजी इतनी बढ़ गई कि देवोलीना ने उन्हें कुत्ता तक कह दिया। इतना ही नहीं देवोलीना यहीं नहीं रुकी उन्होंने यह तक कह दिया कि वह कुत्ते से भी गए गुजरे हैं और उनके जैसा दोस्त पालने से बेहतर है कि वह किसी गधे को पाल ले।
बाद में दोनों बहस बाजी करते हुए किचन एरिया में पहुंच गए। बहस बाजी करते हुए देवोलीना ने अभिजीत से कहा कि वह उनके मुंह ना लगे। इस पर गुस्से में अभिजीत उनसे कहते हैं क्या करें लेगी. मारेगी मुझे? मार। इसके बाद गुस्से में अभिजीत ने गिलास तक फेंक दिया। हालांकि बाद में घर के सभी सदस्य उन दोनों को शांत करते दिखाई दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved