img-fluid

Palmistry: हथेली में शुक्र पर्वत पर हैं ये निशान तो मिलेगी बेशुमार धन-दौलत, ऐसे करें चेक

December 29, 2021

नई दिल्ली: जीवन को आनंदमय बनाने के लिए घन की जरुरत हर किसी को होती है. ऐसे में हर कोई अधिक से अधिक धन कमाता चाहता है. लेकिन कई बार बहुत कोशिश करने के बावजूद भी धन संचय नहीं हो पाता है. इसका रहस्य इंसान की हथेली में छुपा है. दरअसल हथेली की कुछ रेखाएं और खास निशान धन के बारे में खास संकेत देते हैं.

भाग्य रेखा पर तिल या धब्बा (Mole or Dark Sign on Fate Line)
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक भाग्य रेखा पर काले तिल या दाग-धब्बा के निशान का होना अशुभ है. जिनकी हथेली में ऐसा होता है उन्हें कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा ऐसे लोगों को धन पाने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.


भाग्य रेखा का स्वरुप (Shape of Fate Line)
हथेली की भाग्य रेखा शुरुआत में मोटी और बाद में होती जाती है या लाइफ लाइन से दूर है तो 25 साल की उम्र से इंसान का जीवन बहुत सुखद होता है. साथ ही रईसी की तरह जीवन बीतता है.

जीवन रेखा पर निशान (Mark on Life Line)
अगर हथेली की जीवन रेखा गोल और हाथ नरम, गुरु व शनि की स्थिति अच्छी है, तो ऐसे इंसान जीवन में खूब पैसा कमाता है. वहीं अगर भाग्य रेखा हृदय या मस्तिष्क रेखा पर जाकर खत्म हो जाती है तो धन में रुकावट भी आती है.

शनि रेखा और जीवन रेखा (Saturn Line and Life Line)
यदि हथेली पुष्ट है, सभी पर्वत उन्नत हैं, भाग्य रेखा मणिबंध से निकल कर शनि पर्वत तक जाती है और शनि रेखा जीवन रेखा से निकलती हो तो ऐसे लोगों पर महालक्ष्मी की कृपा कहती है. इसके अलावा अगर भाग्य रेखा, जीवन रेखा से दूर है. साथ ही शनि पर्वत उन्नत है तो इंसान देश के साथ-साथ विदेश से धन कमाता है.

Share:

प्लेन के ऊपर गिरे बर्फ के छोटे छोटे टुकड़े, जानिए कैसे हुई विंडस्क्रीन चकनाचूर

Wed Dec 29 , 2021
लंदन। भारी बर्फ ने ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) के एक विमान की विंडस्क्रीन (windscreen) को तोड़ दिया। एक हजार फीट ऊपर उड़ रहे विमान पर गिरे बर्फ के टुकड़े ने अंदर बैठे यात्रियों के होश उड़ा दिए। लंदन के गैटविक हवाई अड्डे (London’s Gatwick Airport) से सेंट्रल अमेरिका के कोस्टा रिका (America’s Costa Rica) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved