नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों (new cases) में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 09 हजार, 195 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 07 हजार, 347 रही। इस दौरान देश में कोरोना से 302 लोगों की मौत हुई है।
देश में अभी भी केरल (Kerala) में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कुल 244 मौत हुईं। इनमें 38 मौत 28 दिसम्बर को रिपोर्ट की गईं और 206 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है।
बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक इस समय देश में 77 हजार, 2 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 42 लाख, 51 हजार, 292 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है। इस बीच पिछले 24 घंटों में 11 लाख हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 67 करोड़, 52 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 143.15 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।
ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या में इजाफा, 781 हुए मामले
देश में कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 781 हो गए हैं। इनमें से 241 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश के 21 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं।
बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले दिल्ली और महाराष्ट्र से रिपोर्ट किए जा रहे हैं। दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़कर 165 से 238 तक पहुंच गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62, राजस्थान में 46, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 34 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में भी ओमिक्रोन के एक- एक मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved