इंदौर। गीता भवन अस्पताल (Geeta Bhawan Hospital) में दो दिन से भर्ती पालदा के संजय गांधीनगर (Palda’s Sanjay Gandhinagar) निवासी पूजा पति सतीश गौड़ (pooja husband satish gaur) की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही (negligence of doctors) से उसकी जान गई है।
दो दिन पूर्व युवती को झटके आ रहे थे, उसे मिर्गी की बीमारी थी। उसके पति सतीश जो रिक्शा चालक (satish jo rickshaw driver) है, ने बताया कि कल पूजा को देखने जब परिवार वाले गीताभवन (Geeta Bhavan) पहुंचे तो उन्हें वो सामान्य नजर आ रही थी। डॉक्टरों से जब उन्होंने उसके हालचाल जानना चाहा तो डॉक्टरों (doctors) ने कहा कि उसकी हालत गंभीर है, उसे एम.वाय. (MY) ले जाओ। जब परिवारवाले उसे एम.वाय. ले गए, डाक्टरों ने जब उसके मुख से आक्सीजन मास्क (oxygen mask) हटाया तो वह मृत मिली। परिवार वालों का आरोप है कि उसकी मौत गीता भवन अस्पताल में हो गई थी, डाक्टरों ने पैसे के चक्कर में मामला छुपाए रखा था। इसी तरह प्रजापत नगर (Prajapat Nagar) की रहने वाली 65 वर्षीय सुमन पति श्रीराम (Suman husband Shriram) पानी गर्म करने के दौरान झुलस गई। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved