इंदौर। मिल (mill) क्षेत्र में सडक़ किनारे (roadside) लगने वाली तीन मंडियों (Mandis) को भंडारी ब्रिज (Bhandari Bridge) के बोगदों में शिफ्ट कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए नगर निगम (municipal Corporation) की टीमों (teams) ने बोगदों और आसपास के हिस्सों में सफाई अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि यह बड़ा सवाल है कि तीन मंडियां (Mandis) इतने छोटे स्थान (Location) पर कैसे संचालित होंगी और सभी व्यापारी इसके लिए संभवत: एकमत नहीं होंगे। पिछले दिनों नगर निगम (municipal Corporation) के रिमूवल अमले ने राजकुमार सब्जी मंडी (Rajkumar vegetable market) में कार्रवाई करते हुए वहां लगने वाली मंडी (Market) को न केवल हटा दिया था, बल्कि करीब 40 से ज्यादा दुकानों (shops) को जेसीबी (JCB) और पोकलेन की मदद से ढहा दिया था। निगम की इस कार्रवाई का सब्जी व्यापारियों (vegetable traders) ने विरोध किया था। वहीं इस कार्रवई के बाद मालवा मिल से शिवाजी नगर जाने वाले हिस्से में लगने वाली सब्जी मंडी को भी हटा दिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक मिल क्षेत्र की मालवा मिल, राजकुमार और पाटनीपुरा की मंडियों को एक ही स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी है। इसके लिए भंडारी ब्रिज के महाकाली मंदिर क्षेत्र में खाली पड़े बोगदों का चयन किया गया है।
कुछ सहमत, कुछ असहमत
अफसरों का कहना है कि कुछ सब्जी व्यापारी (vegetable traders) भी इसके लिए तैयार हैं। इसी के चलते वहां सफाई अभियान चलाया जा रहा है। व्यापारियों के साथ एक बार और बैठक कर तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहां निगम द्वारा आवश्यक सुविधाएं भी जुटाने का वादा किया गया है, ताकि सब्जी व्यापारी परेशान न हों। हालांकि तीनों मंडियों के कई सब्जी व्यापारी (vegetable traders) इससे सहमत नहीं हैं, क्योंकि इस मामले को लेकर अलग-अलग तर्क अफसरों को बताए जा रहे हैं। इससे पहले भी मालवा मिल, पाटनीपुरा और राजकुमार मंडी Malwa Mill, Patnipura and Rajkumar Mandi) के लिए निगम ने कुछ वैकल्पिक स्थान ढूंढे थे, जिन पर सहमति नहीं बन पाई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved