• img-fluid

    Google के सीईओ सुंदर पिचाई से निजता के मुकदमे के तहत होगी पूछताछ, क्‍या है मामला ? जानें…

  • December 29, 2021

    वॉशिंगटन । गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) से एक निजता के मुकदमे के तहत पूछताछ की जा सकती है। वादी द्वारा दायर किए गए मुकदमे पर सुनवाई करते हुए कैलिफोर्निया के एक संघीय न्यायाधीश (California federal judge) ने यह फैसला सुनाया है। वादी ने इंटरनेट के इस्तेमाल ( Internet access) को अवैध रूप से ट्रैक (Illegally Tracked) करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर जज (Judge) गूगल सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) से दो घंटे तक पूछताछ कर सकते हैं।

    इस मामले में कैलीफोर्नियां के सैन जोस में अपने आदेश में अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश सुसान वैन केयूलेन (US Magistrate Judge Susan Van Keulen) ने कहा, कुछ दस्तावेज के जरिए पता चलता है कि विशिष्ट प्रासंगिक जानकारी सुंदर पिचाई की तरफ से साझा की गई। इसलिए वादी के वकीलों की तरफ से अनुरोध किया गया और उन्होंने उनसे पूछताछ की। गूगल (Google) की तरफ से पहले यह कहते हुए स्पष्ट किया गया है कि गुप्त केवल डेटा को इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले के डिवाइस में सेव करने से रोकता है।


    जून 2020 में दायर किया गया था मुकदमा
    जून 2020 में दायर मुकदमे में उपयोगकर्ताओं ने गूगल पर इंटरनेट के इस्तेमाल को ट्रैक करके उनकी गोपनीयता पर अवैध रूप से आक्रमण करने का आरोप लगाया, जबकि गूगल क्रोम ब्राउजर निजी मोड में सेट किए गए थे। वादी तर्क दे रहे हैं कि सुंदर पिचाई को क्रोमा ब्राउजर और प्राइवेसी से संबंधित चीजों का काफी ज्ञान है।

    गूगल के प्रवक्ता जोस कास्टानेडा ने दिया बयान
    गूगल के प्रवक्ता जोस कास्टानेडा ने समाचार एजेंसी रॉयटर से कहा, वादी के आरोप अनुचित थे, हम इस मामले में उनके दावों का जोरदार विरोध करते हैं, हमने उनके कई अनुरोधों के लिए सहयोग किया है, हम अपने पक्ष का सख्ती से बचाव करेंगे। 2019 में पिचाई को चेतावनी दी गई थी कि कंपनी के गुप्त ब्राउजिंग मोड को निजी रूप में वर्णित करना समस्याग्रस्त था।

    Share:

    साल 2021 के आखिरी तीन दिन इन राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत, इन्‍हें रहना होगा सतर्क

    Wed Dec 29 , 2021
    नई दिल्‍ली । साल 2021 (year 2021) को खत्म होने में अब कुछ दिन ही बाकी हैं। इस साल के आखिरी तीन दिन शेष है। इसके बाद हम नए साल (New Year) में प्रवेश करेंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, साल 2021 के आखिरी तीन दिन वृषभ, तुला, वृश्चिक और मीन राशि (Taurus, Libra, Scorpio and Pisces) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved