• img-fluid

    PM Modi की नई सवारी कार नहीं, अभेद्य किला है, हर खतरे से रखेगी सेफ, 12 करोड़ है कीमत

  • December 29, 2021

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Modi) के काफिले में एक और नई गाड़ी शामिल हुई है। किसी अभेद्य किले (impregnable fortress) की तरह इस कार में कई सुरक्षा इंतजाम हैं जो दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करने में सक्षम हैं. इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) हाल में जब इंडिया आए थे, तो उनसे मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मर्सडीज की लिमोजिन में हैदराबाद हाउस पहुंचे थे। उसके बाद से Mercedes Maybach S650 Pullman Guard पीएम मोदी के काफिले (Cars In PM Modi Convoy) का हिस्सा है. ये कार कई सुरक्षा खूबियों से लैस है।


    दुश्मन की हर साजिश होगी नाकाम
    Mercedes-Maybach S650 Pullman Guard में VR10 स्तर की सुरक्षा है। इसकी बॉडी को विशेष धातु से बनाया गया है जो इसे किसी अभेद्य किले की तरह बनाती है. ये कार 2 मीटर दूर से किए गए 15 किलोग्राम टीएनटी के विस्फोट को भी सहन कर सकती है. इतना ही इस कार पर पॉलीकार्बोनेट की कोटिंग है जो कार में बैठे लोगों को विस्फोट से बचाती है।

    इतना ही नहीं यदि इस कार पर गैस अटैक भी किया जाता है तो इसमें एक विशेष एयर सप्लाई मैकेनिज्म है. वहीं इसकी बॉडी और खिड़कियां दोनों बुलेट प्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ हैं, यहां तक कि इस पर AK47 से चली गोलियों का भी असर नहीं होता।

    कम्युनिकेशन डिवाइस जैसे फीचर
    ये कार ना सिर्फ सुरक्षा के मामले में बल्कि लक्जरी के मामले में भी अनोखी है. इसकी पीछे वाली सीटों को अपने हिसाब से पोजिशन किया जा सकता है. वहीं इस कार के फ्यूल टैंक को अगर पंक्चर करने की कोशिश की जाती है तो वो अपने आप बंद हो जाता है. वहीं इसमें फ्लैट टायर हैं जो इसे तेज गति प्रदान करते हैं और ये पंक्चर होने के बाद भी कार को भगा सकते हैं।

    Mercedes-Maybach S650 Pullman Guard में 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो V12 इंजन है. ये 516bhp की पावर और 900Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप-स्पीड 160 kmph है।

    ये गाड़ियां रह चुकी हैं PM के काफिले में
    PM Narendra Modi के काफिले में इससे पहले BMW 7 Series Hi-Security Edition, Range Rover Sentinel, Toyota Land Cruiser जैसी गाड़ियां शामिल रही हैं।

    Share:

    'बसपन का प्यार' स्टार Sahdev Dirdo सड़क हादसे में हुए घायल, गंभीर हालत में उपचार जारी

    Wed Dec 29 , 2021
    सुकमा। बसपन का प्यार गाना (baspan love song) गाकर ख्याति पाने वाले सहदेव दिर्दो (sahdev dirdo) मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना (road accident) में घायल हो गए हैं। हादसे में सहदेव को सिर पर गंभीर चोट आई है। सुकमा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सहदेव को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved