• img-fluid

    आईसीसी अवार्ड्स 2021 संस्करण की घोषणा, 13 व्यक्तिगत पुरस्कार शामिल

  • December 29, 2021

    दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC)) ने आईसीसी अवार्ड्स के 2021 संस्करण (2021 edition of ICC Awards) की घोषणा कर दी है। इस वर्ष के पुरस्कारों में कुल 13 व्यक्तिगत पुरस्कार शामिल होंगे, साथ ही पुरुष और महिला क्रिकेट में प्रत्येक प्रारूप के लिए वर्ष की पांच टीमों की घोषणाएं होंगी।

    व्यक्तिगत पुरस्कार श्रेणियां इस प्रकार हैं:

    1.आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी
    2.आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी
    3.आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर
    4.आईसीसी मेन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर
    5. आईसीसी महिला ओडीआई क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर
    6. आईसीसी मेन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर
    7. आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
    8. आईसीसी इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर
    9. आईसीसी इमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर
    10. आईसीसी मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
    11. आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
    12. आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड
    13. आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर

    ऊपर सूचीबद्ध पहली सात श्रेणियों में चार नामों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार होगी और इनकी घोषणा 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आईसीसी के सभी डिजिटल और सोशल मीडिया चैनलों पर की जाएगी। शॉर्टलिस्ट की गई श्रेणियां उन खिलाड़ियों को पहचान देंगी, जिन्होंने 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक की अवधि में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इन पुरस्कारों के लिए चुने गए नामों का फैसला एक विशेषज्ञ आईसीसी पुरस्कार पैनल द्वारा किया जाएगा, जिसमें आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस के साथ दुनिया भर से प्रमुख क्रिकेट पत्रकार और प्रसारक शामिल होंगे।


    आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड (जिसके तहत वर्ष के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल के मैदान पर एक एक्शन, पल, हावभाव या निर्णय का सम्मान करता है, जो क्रिकेट की भावना को सबसे अच्छा दर्शाता है) आईसीसी द्वारा निर्धारित किया जाएगा, जबकि आईसीसी के अंपायर ईयर अवार्ड का निर्धारण मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल और पूर्ण सदस्य पुरुष और महिला कप्तानों से एकत्र किए गए वोटों द्वारा किया जाएगा।

    आईसीसी वोटिंग अकादमी द्वारा एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के माध्यम से वर्ष की पांच आईसीसी टीमें भी तय की जाएंगी – प्रत्येक मतदाता बल्लेबाजी क्रम में अपनी टीमों का चयन करेगा और प्रत्येक प्रारूप के लिए एक कप्तान को नामित करेगा।

    प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं की घोषणा जनवरी 2022 में की जाएगी। वर्ष की पांच आधिकारिक आईसीसी टीमों की घोषणा 17 और 18 जनवरी को की जाएगी, जबकि महिला क्रिकेट से संबंधित व्यक्तिगत पुरस्कारों की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी। पुरुषों के पुरस्कार, आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट और आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर पुरस्कार की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी।

    आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर 2021 के लिए अश्विन, रूट, जैमीसन और करुणारत्ने नामित
    भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइली जैमीसन और श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर 2021 पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

    वर्ष 2021 में टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने गेद के साथ-साथ बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय स्पिनर ने 8 मैचों में 16.23 की औसत से 52 विकेट हासिल किए, जबकि 28.08 की औसत के साथ एक शतक सहित 337 रन बनाए।

    वहीं, 2021 में छह शतकों के साथ 15 मैचों में 1,708 रन बनाने वाले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को भी इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। वर्ष 2021 में जो रूट शानदार फॉर्म में रहे हैं। वह एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में 1,700 से अधिक रन बनाने वाले इतिहास के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ मोहम्मद युसूफ और सर विवियन रिचर्ड्स हैं।

    न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी काइल जैमीसन ने 5 मैचों में 17.51 के औसत से 27 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष में उन्होंने भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम के खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    वहीं, श्रीलंकाई टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 7 टेस्ट मैचों में 69.38 की औसत से 4 शतकों के साथ 902 रन बनाए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में एक शतक, पल्लेकेले में दो मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ दो शतक (जिसमें एक दोहरा शतक शामिल है) और गाले में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक लगाया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    वित्त वर्ष 2021-22 में 27 दिसंबर तक 1.49 लाख करोड़ रुपये का टैक्स हुआ रिफंड

    Wed Dec 29 , 2021
    -सीबीडीटी ने 1.45 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1,49,297 करोड़ रुपये का किया रिफंड नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने एक अप्रैल से 27 दिसंबर के दौरान 1.45 करोड़ से ज्यादा करदाताओं (Over 1.45 crore taxpayers) को 1,49,297 करोड़ रुपये का टैक्स (कर) रिफंड (Tax refund of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved