• img-fluid

    ये साइकोलॉजिकल ट्रिक्स अपनाकर जीतें सबका दिल, यूं मनवाएं अपनी बात

  • December 28, 2021

    मुंबई।  कई लोग अपनी बातचीत और व्यवहार (Behaviour) से हर किसी का दिल (Heart) जीत लेते हैं। महफिल में उनके आते ही लोगों को पॉजिटिव (positive) एनर्जी फील होती है और वे हमेशा भीड़ से घिरे रहते हैं। अगर आप भी अपनी पर्सनैलिटी (personality) को अट्रैक्टिव (irresistible) बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपसे मिलने वाले आपसे इम्प्रेस (Impress) हों तो कुछ साइकोलॉजकल ट्रिक्स (psychological tricks) अपना सकते हैं। इतना ही नहीं कहीं झगड़ा होने का माहौल बन रहा है तो उससे भी बचा जा सकता है। आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं, इम्प्रेशन (Impress)  जमाना चाहते हैं या फिर कोई बात उगलवाना चाहते हैं तो ये मनोवैज्ञानिक (psychologist) तरकीबें आपके काम आ सकती हैं।


    ऐसे दिमाग को करें ट्रिक

    आई कॉन्टैक्ट (eye contact) के महत्व के बारे में आपने कई बार पढ़ा होगा। सामान्य बातचीत (general conversation)  में लोग 30-60 परसेंट वक्त एक-दूसरे की आंखों में देखते हैं। वहीं आपको जिससे प्यार होता है, आप 75 फीसदी वक्त उनकी आंखों में देखकर बात करते हैं। इंसान का दिमाग आई कॉन्टैक्ट की फीलिंग को पहचानता है। इसलिए जब आप किसी से बात करते वक्त ज्यादा आई कॉन्टैक्ट बनाएंगे तो उनके दिमाग को ट्रिक करते हैं। उन्हें आपसे अपनापन फील होने लगता है।

    ऐसे उगलवाएं बातें

    आई कॉन्टैक्ट के जरिये आप लोगों से उनके मन की बातें भी उगलवा सकते हैं। मान लीजिए आपने किसी से सवाल पूछा। वह आपसे कुछ छिपाना चाहता है और नाप-तौलकर ही डिटेल बता रहा है। आप लगातार उसकी आंखों में देखते रहिए और शांत हो जाए। सामने वाला इंसान आपके सामने जरूरत से ज्यादा बातें बता जाएगा। दरअसल आपका शांत होना कुछ छिपाने वाले को असहज करने लगता है और वह इस टेंशन को कम करने के लिए ज्यादा बताते जाते हैं।

     

    Share:

    मध्यप्रदेश अपडेट : राज्य निर्वाचन आयोग ने किए पंचायत चुनाव निरस्त

    Tue Dec 28 , 2021
     जमानत राशि की जाएगी वापस भोपाल। आखिरकार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर फैसला आ ही गया है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन (Madhya Pradesh State Election) आयोग ने मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त करने का फैसला लिया है, जिन कैंडिडेट (Candidate) ने नामांकन के साथ जमानत राशि जमा की थी, उसे वापस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved