• img-fluid

    अंडे के ज्‍यादा सेवन से इस गंभीर बीमारी का बढ़ सकता है जोखिम, रिसर्च में खुलासा

  • December 28, 2021

    नई दिल्‍ली। अंडा (Egg) एक ऐसी चीज है, ​जिसे ज्यादातर लोग ब्रेकफास्ट में खाना पसंद करते हैं, लेकिन एक नई स्टडी के मुताबिक, ज्यादा अंडे खाने से डायबिटीज(diabetes) का खतरा बढ़ सकता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, ऐसे लोग जो रोजाना एक या इससे ज्यादा अंडे खाते हैं यानी करीब 50 ग्राम के बराबर, उनमें डायबिटीज का खतरा 60 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। महिलाओं पर इसका प्रभाव पुरुषों की तुलना में ज्यादा देखा गया।

    अंडे खाने से डायबिटीज का खतरा
    University of South Australia ने China Medical University और Qatar University के साथ पार्टनरशिप में ये स्टडी की। ये Longitudinal Study साल 1991 से 2009 तक की गई। इसमें सबसे पहले चीन के लोगों पर अंडे खाने के प्रभाव को लेकर अध्ययन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में व्यस्कों को शामिल किया गया था। Epidemiologist और ​पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट Ming Li का कहना है कि अगर आपको टाइप टू डायबिटीज की समस्या होती है तो इसमें डाइट का अहम रोल होता है, इसलिए ये समझना जरूरी है कि किन डायट्री फैक्टर्स से इस बीमारी के होने की संभावना बढ़ जाती है।​

    आपकी डाइट का असर
    वैज्ञानिकों के मुताबिक, डाइट में अनाज और ​सब्जियों (cereals and vegetables) को छोड़कर प्रोसेस्ड डाइट, खाने में मांसाहारी चीजों की अधिक मात्रा, स्नैक्स और एनर्जी वाली चीजें खाने से डायबिटीज का खतरा बढ़ता है। इन चीजों के साथ अंडे का सेवन भी इन दिनों बढ़ा है जो Diabetes के जोखिम को बढ़ाता है।। चीन में हुए इस सर्वे के मुताबिक, पिछले एक दशक में अंडे खाने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है। ये स्टडी ब्रिटिश जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित की गई है।


    वैज्ञानिकों का कहना है कि जहां अंडे खाने और डायबिटीज का जोखिम बढ़ने की बात हमेशा से एक बहस का विषय है। इस स्टडी में ये जानने की कोशिश की गई है कि क्या लंबे समय तक अंडे खाने से डायबिटीज का खतरा बढ़ता है।

    अंडे के सेवन और डायबिटीज के बीच संबंध
    वैज्ञानिकों ने बताया कि जिन लोगों ने प्रतिदिन औसतन ज्यादा अंडे खाए, करीब 38 ग्राम से ज्यादा, उनमें डायबिटीज का खतरा 25 प्रतिशत तक बढ़ गया। वहीं जिन लोगों ने 50 ग्राम से ज्यादा अंडे का सेवन किया या दिन में एक या ​इससे ज्यादा अंडे खाए, उनमें डा​यबिटीज होने का खतरा 60 प्रतिशत तक बढ़ गया। इन नतीजों के मुताबिक, अंडे का अधिक मात्रा में सेवन डायबिटीज के जोखिम को बढ़ा सकता है। हालांकि वैज्ञानिकों(scientists) ने ये भी कहा कि इस पर अभी और रिसर्च की जरूरत है कि अंडे के सेवन और डायबिटीज में क्या संबंध है और ऐसा किस वजह से होता है। China Health and Nutrition Survey में 8545 व्यस्कों को शामिल किया गया था। सर्वे में शामिल लोगों की औसत उम्र 50 साल थी।

    Share:

    चीन- पाक से लगती सीमाओं पर भारत ने बनाए 24 पुल और 3 सड़कें

    Tue Dec 28 , 2021
    नई दिल्ली । सीमा सड़क संगठन (BRO) ने चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) से लगती सीमाओं (Borders) पर सैनिकों की तेज आवाजाही सुनिश्चित करने (Ensuring fast movement of Troops) के लिए चार राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 24 पुलों और 3 सड़कों का निर्माण किया (Built 24 Bridges and 3 Roads) है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved