नई दिल्ली। श्रीलंका (Sri Lanka) की आर्थिक स्थिति (economic condition) बुरे हाल में है। श्रीलंका (Sri Lanka) ने विदेशी मुद्रा (foreign currency) भंडार को बचाने के लिए तीन विदेशी राजनयिक (diplomat) मिशनों को बंद करने की घोषणा कर दी है। श्रीलंका (Sri Lanka) के सेंट्रल बैंक (central bank) ने जरूरी आयात के वित्तपोषण (financing) के लिए आवश्यक डॉलर (Dollar) पर सख्त नियंत्रण लागू किया है। श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय (Sri Lankan Ministry of Foreign Affairs) ने बताया है कि जर्मनी, नाइजीरिया (Germany, Nigeria)और साइप्रस में वाणिज्य दूतावास जनवरी 2022 से बंद रहेंगे। मंत्रालय (ministry) ने बताया है कि देश के बेहद जरूरी विदेशी भंडार के संरक्षण और विदेशों में श्रीलंका के मिशनों के रखरखाव से संबंधित खर्च को कम करने के मकसद से ऐसा फैसला लिया गया है।
तीन मिशनों का समापन उस दिन हुआ है जब श्रीलंका के सेंट्रल बैंक ने स्थानीय लोगों द्वारा प्राप्त विदेशी (foreigner) मुद्रा प्रेषण पर प्रतिबंध लगा दिया। इसने सभी कमर्शियल बैंकों को अपनी डॉलर की कमाई का एक चौथाई 10 फीसद से ऊपर सरकार (Government) को सौंपने का आदेश दिया है। आसान भाषा (easy language) में इसका मतलब है कि बैंकों के पास जरूरी सामान आयात करने वाले निजी व्यापारियों को देने के लिए कम डॉलर होंगे। कोरोना वायरस महामारी ने श्रीलंका को बुरी तरह से प्रभावित किया है। कोविड के आने के बाद से श्रीलंका का टूरिज्म बिजनेस बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। पिछले साल मार्च में सरकार ने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिए व्यापक आयात प्रतिबंध लगाया था जिससे फ्यूल और चीनी जैसे जरूरी सामानों की कमी हो गई थी। नवंबर 2021 के अंत तक श्रीलंका के पास सिर्फ 1.58 बिलियन डॉलर का विदेशी भंडार था, जो 2019 में राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के पदभार संभालने के समय 7.5 बिलियन डॉलर था। रेटिंग एजेंसी फिच ने दिसंबर की शुरुआत में अपने 26 बिलियन डॉलर के विदेशी कर्ज पर एक संप्रभु डिफॉल्ट की बढ़ती आशंकाओं के कारण श्रीलंका को डाउनग्रेड कर दिया था। हालांकि सरकार ने कहा है कि वह अपने दायित्वों को पूरा कर सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved