img-fluid

मार्केट में धूम मचानें आ गया Oppo का नया अफोर्डेबल फोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

December 28, 2021

नई दिल्ली. स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्‍ट Oppo A11s को नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है. Oppo A-सीरीज का ये नया मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश किया गया है. Oppo A11s में 90Hz डिस्प्ले भी दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर core Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है. इसे दो कलर और कॉन्फिग्रेशन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. Oppo A11s पिछले साल लॉन्च हुए Oppo A11 का अपग्रेडेड वर्जन है.

Oppo A11s की कीमत
Oppo A11s की कीमत CNY 999 (लगभग 11,800 रुपये) सेट की गई है. ये कीमत इसके बेस 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,100 रुपये) रखी गई है. इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है. इसे ड्रीम व्हाइट और मेट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.


Oppo A11s के स्‍मार्टफोन फीचर्स
डुअल नैनो सिम पर चलने वाले Oppo A11s में Android 10 बेस्ड ColorOS 7.2 दिया गया है. इसमें 6.5-इंच HD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 460 प्रोसेसर का यूज Adreno 610 GPU और 8GB तक के रैम के साथ किया गया है.

फोटोग्राफी की बात करें तो Oppo A11s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Oppo A11s में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

नए Oppo A11s में 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G का सपोर्ट दिया गया है.

Share:

कई महिलाओं की अस्मत लूट चुका है कातिल

Tue Dec 28 , 2021
इंदौर। पालदा क्षेत्र (Palada area) में दो दिन पूर्व हुई एक युवती (young woman) की हत्या (the killing) के मामले में पुलिस (police) को कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है। हालांकि कातिल पुलिस (murderer police)  पकड़ से दूर है। उसकी तलाश में पुलिस (police) ने कई संभावित ठिकानों (bases) पर दबिश दी, लेकिन कोई सुराग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved