img-fluid

इंदौरः 9 साल की बेटी के सामने पूर्व प्रेमी ने सरेराह कर दी महिला की हत्या

December 28, 2021

इंदौर। मिनी मुंबई इंदौर (Mini Mumbai Indore) में सरेराह 9 साल की बेटी (9 year old daughter) के सामने ही मां की हत्या (mother murder) हो गई. महिला का पूर्व प्रेमी उस पर चाकू से हमला करता रहा, वह तड़पती रही और बेटी चीखती रही। राहगीर तमाशबीन बने तमाशा देखते रहे. घटना रविवार रात इंदौर के भंवरकुआ थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले पालदा में हुई। घटना का सीसीटवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस इसके आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, वारदात उस वक्त हुई जब महिला अपनी बेटी के साथ बाजार से घर लौट रही थी। उस दौरान विनोद सड़क पर महिला से बात करने लगा और कुछ देर बाद उस पर चाकू से हमला बोल दिया। हमले में घायल महिला जमीन पर बेहोश होकर गिर गई। उसे घायल अस्वथा में अस्पताल ले जाय गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी जब महिला पर हमला कर रहा था उसकी 9 साल की बेटी ने उसका विरोध किया. लेकिन, आरोपी ने उसके साथ भी बदसलूकी की. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।


प्रेमी के साथ रहने लगी थी महिला
दरअसल, भंवरकुआ इलाके में रहने वाली संगीता उर्फ वैजयंती मूलतः सागर की रहने वाली थी। संगीता और उसका पति बबलू दोनों मजदूरी करते थे। दोनों की शादी कई सालों पहले हुई. दोनों के तीन बच्चे हैं। कुछ समय पहले संगीता को सुपरवाइजर विनोद से प्रेम हो गया। संगीता अपने पति बबलू को छोड़कर विनोद के साथ रहने लगी थी। कुछ समय साथ रहने के बाद दोनों में विवाद हो गया और संगीता दोबारा पति के पास आ गई। रविवार रात विनोद ने बीच बाजार संगीता को रोक और फिर कुछ देर बात करने के बाद उसे चाकू से गोद दिया।

चीखती रही बेटी, लेकिन नहीं मिली कोई मदद
जब वारदात हो रही थी तब किसी ने महिला की मदद नहीं की। उसकी बेटी चीखती रही, लेकिन किसी ने सुना नहीं. कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे युवकों ने पुलिस को सूचना दी। महिला को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जूनी इंदौर एसीपी दिशेष अग्रवाल के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुच कर पड़ताल की है. घटना के वक्त मृतक महिला की बेटी मौजूद थी. वह घटना की चश्मदीद है. आरोपी की शिनाख्त हो गई है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

देश में Omicron के एक दिन में सबसे ज्यादा केस, केंद्र सरकार ने किया राज्‍यों को अलर्ट

Tue Dec 28 , 2021
नई दिल्ली। भारत में सोमवार को ओमिक्रॉन से संक्रमण (Omicron Infection) के 150 से ज्यादा नये मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के इस नये स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 600 के पास पहुंच गयी है। सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन संक्रमण के पहले मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved