• img-fluid

    Centurion Test : बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल रद्द

  • December 28, 2021

    सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका (Centurion Test- India and South Africa) के बीच चल रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन (second day of first test) सोमवार को यहां बारिश के कारण रद्द (canceled due to rain) हो गया। लगातार बारिश के कारण खेल की शुरुआत में देरी हुई और दूसरे दिन को बिना गेंद फेंके ही रद्द करना पड़ा।

    बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘दुर्भाग्य से आज सेंचुरियन में भारी बारिश के कारण दिन का खेल रद्द कर दिया गया है।


    बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने तीन विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 122 रन व अजिंक्या रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं।

    राहुल ने अपने नाबाद शतकीय पारी के दौरान 248 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और 1 छक्का लगाया।

    इस मैच में मयंक अग्रवाल ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 60 रन बनाए और केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। कप्तान कोहली भी क्रीज पर अच्छे दिख रहे थे लेकिन वह 35 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने।

    Share:

    RBI के एक्शन से आरबीएल बैंक में भूचाल, 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंची कीमत

    Tue Dec 28 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) द्वारा आरबीएल बैंक लिमिटेड (RBL Bank Limited) के खिलाफ एक्शन लिए जाने की वजह से बैंक के शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। बिकवाली के दबाव में बैंक के शेयर आज पिछले 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गए। हालांकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved