img-fluid

आईएसएल : जीत की राह पाने के लिए भिड़ेंगे हैदराबाद और ओडिशा

December 28, 2021

गोवा। हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) जब मंगलवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Indian Super League (ISL) 2021-22) के लीग मुकाबले में ओडिशा एफसी (Odisha FC) से भिड़ेगा, तो निजाम्स का इरादा न केवल जीत की राह पर लौटना होगा, बल्कि अंक तालिका की शीर्ष टीमों पर दबाव बनाए रखना होगा।

हैदराबाद एफसी इस समय सात मैचों से 12 अंक जुटाकर तालिका में चौथे स्थान पर है। स्पेनिश कोच मैनुएल “मैनोलो” मार्क्यूएज रोका की टीम ने अब तक तीन मैच जीते हैं और तीन ड्रा खेले हैं। वो छह मैचों से अपराजित चल रही है और इस मामले में सात मैचों के साथ करेला ब्लास्टर्स उससे आगे हैं। हैदराबाद शीर्ष पर चल रहे मुंबई सिटी एफसी के तीन अंक पीछे है, जिसे सोमवार को मैच खेलना है। बहरहाल, ओडिशा पर जीत निजाम्स को तालिका में ऊपर ले जाएगी, जिन्हें पिछले दो मैचों में अंक बांटने पड़े हैं।

हैदराबाद ने एफसी गोवा और एससी ईस्ट बंगाल के खिलाफ पिछले दो मुकाबले 1-1 से ड्रा खेले हैं। वहीं, ओडिशा पिछले तीन मैचों से जीत से दूर रही है। उसने दो हार के बाद पिछले मैच में गोवा के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला था। उसके सात मैचों में तीन जीत और एक ड्रा से 10 अंक हैं और वो तालिका में सातवें स्थान पर हैं।

लीग की सबसे संतुलित टीमों में से एक हैदराबाद सबसे निचले स्थान पर कायम ईस्ट बंगाल के खिलाफ मनमाफिक परिणाम हासिल नहीं कर सकी थी। निजाम्स ने रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड को कई अवसर दिए थे और अगर डेनियल चीमा चुक्वू पहले हाफ में मिले सुनहरे अवसर को भुना देते तो उसके लिए परिणाम और खराब हो सकता था।

कोच मार्क्यूएज को अच्छी तरह से मालूम होगा कि ओडिशा के खिलाफ उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। ओडिशा के पास अच्छे आक्रामक खिलाड़ी हैं लेकिन वे पिछले कुछ मैचों में बेदम रहे हैं। उन्होंने कल के मैच के बारे में कहा, “हम एक बहुत ही कठिन प्रतियोगिता में हैं और हर टीम दूसरे को हरा सकती है। इस तरह की प्रतियोगिता में ऐसा होता है। हम पिछले मैच में अच्छा नहीं खेले थे। ओडिशा के पास श्रेष्ठ विदेशी खिलाड़ी हैं। वो एक अच्छी टीम है। कल का मैच मुश्किल होने वाला है।”

ओडिशा के स्पेनिश कोच किको रामिरेज ने कहा, “हैदराबाद एक कॉम्पैक्ट टीम है। वे लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं। उनके पास ओग्बेचे के रूप में अच्छा स्ट्राइकर है और वह अच्छी फॉर्म में है। हमने प्री-सीज़न में उनका सामना किया और वे जानते हैं कि कैसे मौके बनाने हैं। हमने उनका विश्लेषण किया और हम जानते हैं कि इस टीम पर कैसे जवाबी हमला करना है।”

हैदराबाद ने हीरो आईएसएल में ओडिसा के खिलाफ खेले चार मैचों में से सिर्फ एक जीता है और वे मंगलवार को इस रिकॉर्ड को बेहतर बनाने के लिए उत्सुक होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

दिसंबर के 20 दिनों में निर्यात 36.2 फीसदी बढ़कर 23.82 अरब डॉलर

Tue Dec 28 , 2021
नई दिल्ली। देश का निर्यात (country’s exports) एक से 21 दिसंबर, 2021 के दौरान 36.2 फीसदी बढ़कर 23.82 अरब डॉलर (up 36.2 percent to $23.82 billion) पर पहुंच गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) की ओर से सोमवार को जारी शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved