img-fluid

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस, 15-18 साल के बच्चों को दी जाएगी Covaxin, जानिए नियम

December 27, 2021

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ टीकाकरण (vaccination) कार्यक्रम का विस्तार हो रहा है और अब 15 से 18 साल के बच्चों (kids) को भी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) दी जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य (central health) एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Welfare) ने सोमवार को पंजीकरण और टीकाकरण (vaccination) अभियान पर दिशानिर्देशों जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की तरफ से सोमवार को जारी नई गाइडलाइंस (Guidelines) के मुताबिक, 3 जनवरी से शुरू होने वाले 15-18 साल के किशोरों को टीकाकरण (vaccination) के लिए 2007 या उससे पहले का जन्म लिया होना अनिवार्य है। नए दिशानिर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन संबोधन में, टीकाकरण अभियान के विस्तार के लिए सरकार के कदम की घोषणा के दो दिन बाद आए हैं। कई राज्यों में कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं, इसके अलावा वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट का तेजी से प्रसार हुआ है।


  •  15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी, 2022 से शुरू होगा। ऐसे लाभार्थियों के लिए, टीकाकरण का विकल्प केवल “कोवैक्सिन” होगा।
  • उन स्वास्थ्य कर्मियों (HCWs) और फ्रंटलाइन वर्कर्स (FLWs) के लिए, जिन्हें दो खुराकें मिल चुकी हैं, तीसरी खुराक 10 जनवरी, 2022 से उपलब्ध होगी।
  • 60 साल या इससे ऊपर के गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को डॉक्टरों की सलाह के आधार पर दूसरे डोज के 9 महीने या 39 हफ्ते बाद ही तीसरा डोज या बूस्टर डोज लगेगा। 9 महीना या 39 हफ्ते टीके के दूसरी डोज लगने वाली तारीख से माना जाएगा।
  • स्वास्थ्य कर्मियों (HCWs) और फ्रंटलाइन वर्कर्स (FLWs) और 60+ गंभीर बीमारी वाले नागरिक अपने मौजूदा Co-WIN अकाउंट के माध्यम से precaution dose यानी तीसरी खुराक के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। – ऐसे लाभार्थियों की पात्रता Co-WIN सिस्टम में दर्ज दूसरी खुराक लगवाने की तारीख पर आधारित होगी।
  • Co-WIN ऐसे लाभार्थियों को खुराक देय होने पर तीसरी खुराक लेने के लिए एक एसएमएस भेजेगा।
  • वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट ऑनलाइन या ऑनसाइट बुक किए जा सकते हैं।
  • Cowin प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ आर एस शर्मा ने कहा, ‘आधार और अन्य राष्ट्रीय पहचान पत्रों के अलावा बच्चे रजिस्‍ट्रेशन के लिए अपने 10वीं कक्षा के आईडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।’

 

 

Share:

भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए चीन बांग्लादेश के साथ मिलकर रच रहे साजिश

Mon Dec 27 , 2021
नई दिल्ली। भारत (India) को उसके पड़ोस में घेरने के लिए और हिंद महासागर (Ocean) में अपनी घुसपैठ (intrusion)  तेज़ करने के लिए चीन अब बांगलादेश (China now Bangladesh) का सहारा ले रहा है। चीन के लगभग 250 सबमरीन और नौसैनिक विशेषज्ञ (naval specialist)  अगले हफ्ते बांगलादेश (Bangladesh)  पहुंच रहे हैं, जहां वो साल भर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved