• img-fluid

    पिज्जा खा रहे गरीब शख्स से लड़के ने मांगा एक पीस, बदले में नोटों से भर दी उसकी जेब

  • December 27, 2021

    डेस्क: भले ही इंसान के पास पैसे, कपड़े या घर न हो, लेकिन अगर उसका दिल बड़ा हो तो वह अमीरों से ज्यादा खुश रह सकता है. जी हां, आज के समय में हमें हर चीज का उदाहरण देखने को मिल जाता है. इंटरनेट एक ऐसी दुनिया है, जहां कठिन से कठिन मुश्किलों का सामने करने वाले लोगों का वीडियो मौजूद है. कुछ लोग उनकी हालत को देखकर तरस खाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो तरस खाने के बजाय उनके साथ बैठना पसंद करते हैं और मदद करने में हाथ बढ़ाते हैं.

    गरीब शख्स ने अपने हिस्से का पिज्जा बांटा
    सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक गरीब शख्स सड़क के किनारे बैठा हुआ होता है और अचानक वहां पर एक लड़का आ पहुंचता है. गरीब शख्स सड़क के किनारे बैठकर पिज्जा का आनंद ले रहा होता है. लड़का उसके साथ बगल में बैठता है और फिर उससे पिज्जा का एक हिस्सा मांगता है. गरीब शख्स ने बेझिझक अपने बॉक्स से एक पिज्जा का हिस्सा निकालता है और तुरंत उस लड़के को दे देता है.


    बदले में लड़के ने किया दिल छू लेने वाला काम
    पिज्जा खाते वक्त लड़का उससे बात करने लगता है. कुछ देर बाद वह अपनी जगह से उठता है और पर्स से कई सारे नोट निकालता है. उन नोटों को वह गरीब के कटोरी में रखकर चला जाता है. जैसे ही गरीब शख्स ने यह देखना तो वह बेहद इमोशनल हो गया और खुशी से फूट-फूटकर रोने लग जाता है. कुछ ही सेकंड के वीडियो ने इंसानियत की एक बेहतरीन मिसाल दे दी. अपनी गरीबी में भी उसने अपने हिस्से का खाना एक अनजान लड़के से शेयर किया, बदले में जब उसने पैसे दिए तो इमोशनल हो गया.

    सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर हुआ वायरल
    सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो गया. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने दिल छू लेने वाली बात कही. सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, ‘जरूरतमंद लोगों तक पहुंचें. इस वीडियो के अंत में शख्स के आंसू छलक पड़े. और मेरे भी.’ अभी तक इस वीडियो को 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

    Share:

    Xiaomi कल लॉन्‍च करेगी अपना ये धांसु फोन, फीचर्स बना देंगे दीवाना

    Mon Dec 27 , 2021
    नई दिल्ली. इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi अपनी नई Xiaomi 12 सीरीज 28 दिसंबर लॉन्‍च करने के लिए तैयार है. हाल ही में, प्रतिष्ठित टिपस्टर इवान ब्लास ने Xiaomi 12 के लीक हुए रेंडर्स को शेयर किया. इसके तुरंत बाद, उन्होंने स्मार्टफोन का एक लीक प्रोमो पोस्ट किया. इसके डिजाइन और कलर वेरिएंट पर अच्छी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved