मंडी । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के मंडी (Mandi) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 4 बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं (4 big Hydroelectric Projects) का शिलान्यास किया (Laid the Foundation Stone) ।
उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार के 4 साल पूरे हुए हैं। ये भीड़ बता रही हैं कि आपने 4 साल में हिमाचल को तेज़ गति से आगे बढ़ते हुए देखा। हमने 4 साल में मज़बूती से कोरोना से लड़ाई लड़ी है, हिमालच को पहला AIIMS मिला, 4 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए है।
11,000 करोड़ रुपए की लागत वाले 4 बड़े हाईड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया, इससे हिमाचल की आय बढ़ेगी और रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे। यहां पैदा हुई बिजली से हर वर्ष लगभग सवा सौ करोड़ रुपए की आय होगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने मंडी में हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे ग्राउंडब्रेकिंग समारोह की अध्यक्षता की। इस बैठक से लगभग 28,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved