इंदौर। प्लॉटों (Plots)की धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में लंबे समय से फरार जिस भूमाफिया जीतेश नशीने (land mafia jitesh nasheene) को कल मुंबई (Mumbai) से बेटमा पुलिस (police) ने गिरफ्तार (Arrested) किया। उसने दुबई (Dubai)में भी धोखाधड़ी (Fraud) की घटना को अंजाम दिया था और चेक बाउंस होने पर मुंबई भाग आया था।
बेटमा टीआई संजय शर्मा (TI Sanjay Sharma) के मुताबिक आरोपी मुंबई (Mumbai) में ब्लैककेरी होम किचन चला रहा था। बाद में यह कारोबार उसकी पत्नी रूपाली नशीने ने अपने हाथ में ले लिया था। पुलिस जब उसे पकडऩे पहुंची तो नवी मुंबई के बेलापुर में जिस फ्लैट में रहता था वहां इसके बारे में किसी को भनक तक नहीं थी। यही कारण है कि नागपुर, सीताबर्डी, नासिक, मुंबई पुलिस के अलावा एमपी नगर भोपाल पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि वर्ष 2016 में वह यहां से धोखाधड़ी कर दुबई चला गया था। वहां 2 साल रहा, लेकिन धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने पर उसे वहां प्रतिबंध कर दिया गया था। फिनिक्स एप्रा इस्टेट इंटरनेशनल के डायरेक्टर रहते हुए उसने 2009-10 में कई लोगों को प्लॉट तो दिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की थी। उसने मार्केटिंग का काम शुरू किया था और इसके चलते विजय नगर क्षेत्र के ऑर्बिट मॉल, फूटी कोठी और पलासिया में ऑफिस खोले थे। विद्या विहार सागौर कुटी से बेटमा रोड के अलावा जीतेश ने रायपुर, नासिक, नागपुर में भी कॉलोनी काटने के नाम पर प्लॉटों की धोखाधड़ी की और लाखों रुपए लेकर फरार हो गया था। उसके खिलाफ इंदौर के कई थानों पर रिपोर्ट दर्ज है। इसकी विद्या विहार कॉलोनी सागौर कुटी के 61 प्लॉटधारकों ने शिकायत की थी।